फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था गौतमबुद्धनगर श्री शिवहरी मीना के निर्देशन में दशहरा मेले के दृष्टिगत सभी जोन के डीसीपी व एडीसीपी द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था गौतमबुद्धनगर श्री शिवहरी मीना के निर्देशन में दशहरा मेले के दृष्टिगत सभी जोन के डीसीपी व एडीसीपी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पुलिस अधिकारीगण द्वारा रामलीला मेला आयोजन समिति के पदाधिकारीयों से वार्तालाप करते हुए भीड़ नियत्रण, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि मेले के अन्दर रामलीला मैदान, भीड़भाड़ वाले स्थान व रावण दहन स्थल पर समुचित पुलिस बल को तैनात किया जाये, मेला में सभी सुरक्षा मानको को सुनिश्चित किया जाये और सभी पीआरवी व पीसीआर वाहनों द्वारा लगातार भ्रमणशील रहते हुए लगातार पेट्रोलिंग की जाये। विजयदशमी पर्व के दृष्टिगत सभी प्रमुख स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाये एवं संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों को रोककर तलाशी ली जाये।