Spread the love
34 Views

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय द्वारा 09 अक्टूबर 2024 को नवरंग महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें संकाय से संबंधित विभिन्न विभागों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ भारतीय परंपरानुसार दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. के. सिन्हा, मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता प्रो. बंदना पांडेय, मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ए. पी. सिंह, अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुमित्रा हुइड्रोम मुख्य रूप से उपस्थित रहें । इस अवसर पर प्रो. आर.के.सिंहा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डाला । प्रो. बंदना पाण्डेय ने भारतीय संस्कृति और स्त्री शक्ति की सराहना की । कार्यक्रम में रंगोली, लीपन आर्ट, वर्ली आर्ट, आरती थाली एवम् बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया था तथा विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया । इस अवसर पर विभिन्न विभाग के विद्यार्थियों ने पारंपरिक नृत्य तथा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और शिक्षा विभाग एवं मनोविज्ञान विभाग के छात्रों ने प्रेक्षागृह को आर्ट क्राफ्ट से सजाया। इस कार्यक्रम को कार्यक्रम की सहसंयोजक डॉक्टर श्रुति कंवर एवं विभिन्न विभागों के प्रवक्ता गण एवं छात्रों ने अपनी उपस्थिति से सफल बनाया ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed