Spread the love
121 Views

Loading

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-

ग्रेटर नोएडा:- शारदा यूनिवर्सिटी में पी.एन.जी.आई संस्था द्वारा आयोजित Kaizen Excellence Award 2024 के अंतर्गत Prominent HR Consulting के निदेशक अर्पित तिवारी को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित कर उनकी संस्था को एचआर कंसलटिंग में विशेष रूप से नई तकनीकी के प्रयोग के लिए सम्मानित किया गया।

तिवारी ने बच्चो को एचआर के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।कार्यक्रम में कई कंपनियों के VP HR, HR Head,Plant Head एवं अन्य लोगों को आमंत्रित किया गया। HR के द्रोणाचार्य कहे जाने वाले श्री जी पी राव मिस्टर, श्री प्रद्युमन पांडे ऑंग्रिड इंडिया की हेड एचआर , श्रीमती पूजा तिवारी सहित कई अन्य लोगों ने सहभागिता की। सफल कार्यक्रम के लिए अर्पित तिवारी ने आयोजक पी.एन.जी.आई एवं शारदा यूनिवर्सिटी को शुभकामनाएं दी ।