Spread the love
244 Views

Loading

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

पीएनजीआई(PNGI) ने किया वेदिका फ़ाउंडेशन की संस्थापक डॉ सपना आर्या को सामाजिक कार्यो के लिए सम्मानित

ग्रेटर नोएडा:– प्रोफेशनल नेटवर्क ग्रूप ऑफ़ इंडिया (PNGI)ने शारदा यूनिवर्सिटी, ग्रेटरनोएडा में Kaizen Excellence Award का आयोजन किया इस मौके पर सभी कंपनी हैड जीपी राव ,अजय चंदोरकर , ईवा जैन, नितिन खिंड्रिया ,अल्ताफ़ हुसैन , पूजा तिवारी , रेनु राजपूत के द्वारा लोगो को सम्मानित किया गया।

वेदिका फाउंडेशन एवं उनकी टीम को सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। वेदिका फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और सामाजिक जागरूकता जैसे विभिन्न क्षेत्रों में वंचित समाज की सेवा और सशक्तिकरण कर रहा है। डॉ. सपना आर्या ने कहा कि उनकी टीम लोगों को सशक्त बनाने और उत्थान के लिए निस्वार्थ भाव से दिन-रात कड़ी मेहनत करती रहेंगी।हायर4 यू की संस्थापक रेनु राजपुत ने माननीय प्रधानमंत्री जी के सपने स्किल इंडिया के माध्यम से फाउंडेशन को सपोर्ट करने का भविष्य में वादा भी किया।शारदा कॉलेज के डीन डॉ कपिल पांडा ने भी वेदिका फाउंडेशन को शुभकामनाएँ दी।

You missed