Spread the love
87 Views

Loading

फेस वार्ता । बी बी शर्मा:-

ग्रेटर नोएडा:- ओमीकरान सेक्टर फर्स्ट में प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा नवरात्रों के पावन पर्व पर सुंदर प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नवरात्रों के तृतीय दिवस पर ओम शांति के ब्रह्माकुमारी व ब्रह्मा कुमारों ने प्रोफेसर बी एस रावत अधिवक्ता व हरिओम नगर वास्तु आर्किटेक्ट एंड बिल्डर्स को आमंत्रित किया प्रोग्राम का शुभारंभ प्रोफेसर बीएस रावत अधिवक्ता एवं हरिओम नगर ने दीप प्रज्वलन के द्वारा किया

इस अवसर पर प्रोफेसर बीएस रावत अधिवक्ता ने समस्त ब्रह्मा कुमार वह ब्रह्माकुमारियों का आभार व्यक्त किया कि मुझे ऐसे सुंदर प्रोग्राम में अपने मुझे आमंत्रित किया और कहा ओम शांति अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक ऐसा संगठन है जो लोगों को प्रेम शांति चरित्र , धार्मिक की शिक्षा दे रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य वसुदेव कुटुंबकम की स्थापना करना है मनुष्य की आंतरिक शक्तियों को जागृत और असुर शक्तियों का अंत करना है और ऐसे भव्य प्रोग्राम में मुझे मुख्य अतिथि होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इसके लिए मैं समस्त अनुयायियों का भार व्यक्त करता हूं हरिओम नगर ने एकाग्रता वह मेहनत पर कहा कि जो शांति और खुशी मुझे यहां आकर प्राप्त हुई है मैं उसको व्यक्त नहीं कर सकता मैं ओम शांति संगठन का आभारी हूं कि मुझे अपने-अपने विचार व्यक्त करने का अवसर दिया प्रोग्राम में नौ देवियों का महत्व एक नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया और दिखाया गया किस प्रकार ये महान देवियां असुरों का नाश करते हैं और भक्तों के जीवन को किस प्रकार खुशहाल और समृद्ध बनाती है ब्रह्माकुमारी ने मुख्य अतिथियों को ओम शांति का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर सैकड़ो अनुयाई उपस्थित थे।

You missed