Spread the love
25 Views

फेस वार्ता। राजन 

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि 10 सितम्बर को ग्रेटर नोएडा में मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ का आगमन है और 11 सितम्बर को प्रधानमन्त्री का आगमन है संगठन और सोसायटी निवासी मुख्यमन्त्री से मुलाकात कर अपनी पीडा बताना चाहते है यदि जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन ने मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ से पांच सदस्यीय प्रति मंडल से मुलाकात नही कराई तो 11 सितम्बर को धरनास्थल पर महापंचायत होगी और उसमें बडा निर्णय लिया जायेगा।

ग्रेटर नोएडा:- पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी निवासियों का भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व मै पैरामाउंट बिल्डर के तानाशाह रवैए से नाराज सोसायटी निवासी 22 अगस्त से बिल्डर के खिलाफ बिल्डर के मार्केटिंग आफिस गेट पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन कर रहे है 19 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पर आज तक कोई प्रशासनिक अधिकारी निवासियों की सुध लेने तक नही पहुँचा। राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि प्रशासन को नींद से जगाने के लिए भारतीय किसान यूनियन (बलराज) ने और सोसायटी वासियों ने सोमवार को स्वर्ण नगरी प्रेस क्लब मै प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी में लगभग दो हजार शिक्षित और सम्मानित परिवार निवास करते हे सोसायटी में पैरामाउंट बिल्डर की तरफ से बहुत सारी अनियमिताएं हैं

जो सोसायटी व प्रशासनिक नियमों का सरासर उलंघन किया जा रहा है बलराज भाटी ने बताया कि बिल्डर सोसायटी के अन्दर अवैध निर्माण कर करोडों ,अरबों की कमाई कर रहा है प्रशासन से सोसायटी निवासियों ने अनेकों बार शिकायत की लेकिन बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गई। सोसायटी निवासी आर पी सिंह ने बताया कि एनडीएस सुरक्षा कम्पनी की लचर सुरक्षा के कारण आये दिन सोसायटी के अन्दर कोई ना कोई अप्रिय गम्भीर घटना घटित होती रहती है सोसायटी निवासी अपने-आप को असुरक्षित महसूस कर रहे बार बार निवासी एनडीएस सुरक्षा कम्पनी को हटाने की मांग कर चुके है बिल्डर मनमाने ढंग से एक से डेड करोड रूपए प्रति माह मेंटेनेंस के नाम पर निवासियों से ले रहा और मेंटेनेंस से विद्युत मीटर को जोड़कर मनमाने तरीके से बिजली बिल वसूल कर रहा है और सीवर लाइन बन्द है मल-मूत्र का पानी भरा रहता है जिसके कारण पैरामाउंट सोसायटी निवासी मल-मूत्र का पानी पीने को मजबूर है और कुछ लोग उसके कारण बीमार हो रहे है सोसायटी निवासी पैरामाउंट बिल्डर के इस दंश को सालों से झेलते आ रहे हैं। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि 10 सितम्बर को ग्रेटर नोएडा में मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ का आगमन है और 11 सितम्बर को प्रधानमन्त्री का आगमन है संगठन और सोसायटी निवासी मुख्यमन्त्री से मुलाकात कर अपनी पीडा बताना चाहते है यदि जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन ने मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ से पांच सदस्यीय प्रति मंडल से मुलाकात नही कराई तो 11 सितम्बर को धरनास्थल पर महापंचायत होगी और उसमें बडा निर्णय लिया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट ठाकुर विजय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य जितेन्द्र सिंह ,यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार नागर, कैप्टन धर्मपाल, एनबी जोशी, रत्नेश शुक्ला, राहुल भाटी, राकेश भडाना, योगेश वैष्णव, गौरव ठाकुर, सोबिंद्र भाटी,महीपाल चौहान, दर्पण रहेजा, केपी सिंह, महेश शर्मा, विरेन्द्र भट्ट, भगवंत सिंह, आशु चौहान, जिला उपाध्यक्ष राहुल भाटी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संदीप भाटी, प्रशान्त खारी आदि सोसायटी निवासी मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed