Spread the love
119 Views

Loading

फेस वार्ता।

जेवर:- किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मेरठ मंडल प्रभारी नासिर प्रधान के नेतृत्व ज़ेवर तहसील में तहसीलदार विवेक भदौरिया को १० सितंबर को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जेवर तहसील पर होने वाली महापंचायत के संबंध में ज्ञापन सौंपा इस सम्बन्ध में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने कहा की जेवर तहसील पर किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा किसानो की विभिन्न समस्या जिसमें जेवर एयरपोर्ट के लिए तीसरे एवं चौथे चरण में होने वाली भूमि अधिग्रहण का मुआवज़ा

भूमि अधिग्रहण क़ानून 2013 के तहत विस्थापित परिवारों को प्रति परिवार दस लाख रुपया किसानो के बच्चों को क्षेत्रीय उद्योगों में 50 % का कोटा निर्धारित किया जाए यूपीपीसीएल ने किसानों पर फ़र्ज़ी मुक़दमे एवं बिजली बिलों मे धांधली तहसील में वारिसान जन्म प्रमाण पत्र मुटेशन आदि के लिए किसान दर दर भटक रहे हैं यमुना एक्सप्रेस वे के के सामानतर ज़ेवर तक सर्विस रोड बनाना आदि समस्याओं को लेकर महापंचायत होगी इस मौक़े नासिर प्रधान हाजी ज़मील अब्दुल खा राशिद ख़ान सहित आदि लोग मौजूद रहे।