Spread the love
239 Views

Loading

फेस वार्ता:- 

डा. सतीश मैथ्यू ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि दो दशको से नोएडा शहर में कैलाश अस्पताल में 5000 से भी अधिक हृदय से संबंधित सर्जरी की है।

नोएडा:- कैलाश अस्पताल के सभागार में डा. सतीश मैथ्यू (मुख्य कार्डियोथोरेसिक & वस्कुलर सर्जन) ने पत्रकारों को संबोधित करते हुये बताया कि नोएडा में रहने वाले बिशन सिंह बिष्ट कैलाश अस्पताल में गंभीर स्थिति में आये, आवाज भी चली गयी थी, उनकी सभी जांच कर पता चला। विशन सिंह विष्ट के शरीर की मुख्य महाधमनी Aorta में सन्तरे के आकार का फोड़ा जानकारी में आया। जिसके फटने से जान को खतरा था। मरीज की कोरोनरी एन्ज्योग्राफी में पता चला कि उनके हृदय को रक्त पहुँचाने वाली दो महत्वपूर्ण धमनिया (Coronary Arteries) भी बन्द थी। जिससे हृदय आघात Heart Attack का खतरा भी था।

डा. सतीश मैथ्यू के नेतृत्व मे हृदय शल्य चिकित्सा की टीम ने मरीज की जान के खतरे को देखते हुए तीन चरणों में सर्जरी प्लान की।  प्रथम चरण में दो बाईपास ग्राफ्ट से हृदय की रक्त वाहिनीयों को बाईपास किया गया।

2. दूसरे चरण में महाधमनी से अन्य मुख्य रक्त वाहिनीयों को जो मस्तिष्क में व हाथो में रक्त पहुँचाती है को ग्राफ्ट लगाकर बाईपास किया गया।

3. तृतीय चरण में मरीज को Cardiac Cath Lab में लेकर मुख्य महाधमनी में एक (Endograft) एन्ड्रोग्राफ्ट लगाया जिसने वह फोडे के आकार का एन्ट्री पाइन्ट Aneurysm (एन्यूरिस्म) सील कर दिया।

इस जटिल ऑपरेशन में 15 घन्टे का समय लगा। मरीज विशन सिंह विष्ट 7 दिन डाक्टरों एवं स्टाफ की निगरानी मे रहे उसके बाद डाक्टरों की टीम ने जांचकर सकुशल अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। मरीज के परिजनों ने डा. सतीश मैथ्यू और उनकी पूरी टीम को हृदय से आभार प्रकट किया कि इस टीम की वजह से श्री बिशन सिंह विष्ट को नया जीवन मिला।इस सफल ऑपरेशन में डा. सतीश मैथ्यू की अनुभवीं टीम Cardiothoracic Surgeon डा० सौरभ राय, डा० तौसीफ अख्तर और Anesthesia में मुख्य डा० रितेश अरोरा व डा० शिरीन वर्गीस एवं परफ्यूसनिट सन्दीप कडंगा, नर्स एवं टेक्निशियन आदि का योगदान रहा।

डा. सतीश मैथ्यू ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि दो दशको से नोएडा शहर में कैलाश अस्पताल में 5000 से भी अधिक हृदय से संबंधित सर्जरी की है।

इस अवसर पर चेयरपर्सन डा. उमा शर्मा ने इस जटिल ऑपरेशन से मरीज के जान बचाने पर डा. सतीश मैथ्यू एवं उनके पूरे टीम को बथाई दी और आशा कि भविष्य में भी हृदय शल्य विभाग नये आयाम स्थापित करेगा। जिससे नोएडा एवं एनसीआर के मरीज लाभान्वित होंगे। प्रेसवार्ता के दौरान डॉ. कार्तिक शर्मा-प्रबंध निदेशक, डॉ. पल्लवी शर्मा निदेशक, डॉ. रितु वोहरा समूह चिकित्सा निदेशक, डा. – विजय गंजू – चिकित्सा अधीक्षक आदि हृदय शल्य विभाग के स्टाफ उपस्थित रहे।