Spread the love
16 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:

नोएडा:- पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड उत्तर प्रदेश के MD श्रीमती ईशा दुहन से सेक्टर 52 में नोएडा में गौतमबुद्ध नगर के व्यापारियों के साथ एक समीक्षा बैठक ली। बैठक में मुख्य अभियंता नोएडा क्षेत्र हरीश बंसल अधीक्षण अभियन्ता रामनरेश सरोज विवेक पटेल समेत अन्य अधिकारी आज इस समीक्षा बैठक में मौजूद रहे। समूचे उत्तर प्रदेश के व्यापारी संगठन के नेताओं ने गौतमबुद्ध नगर में हो रही विद्युत विभाग की समस्याओं से संबंधित बातों पर MD महोदया को अवगत करवाया। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल से प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने जर्जर हो रहे खम्बों बाज़ारों में लटके हुए बिजली के हाई वोल्टेज तार, बिजली कटौती व अन्य मुद्दों पर अपनी टीम के साथ मैडम को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष जैन ने दादरी से व्यापारी नेता मनोज गोयल की बात को रखते हुएकहा की दादरी कस्बे में धूम मानिकपुर बिजली घर एवं चिटहरा बिजली घर पर दो नए 5 एम बी ए के ट्रांसफार्मर प्रस्तावित है जो कि आ भी गए हैं

परंतु किन्हीं कारणों से आज तक भी दादरी की ओवरलोड की समस्या का खत्म नहीं हुई है क्या कारण है जिसकी वजह से आज तक भी दोनों ट्रांसफार्मर से सप्लाई चालू नहीं हो पा रही है दादरी की जनता ट्रिपिंग से त्राहिमाम कर रही है पूरी गर्मी नरक की तरह जीवन जिया हैप्रदेश सचिव मनीष शर्मा ने जागृति अपार्टमेंट सेक्टर 71 में बिजली विभाग द्वारा रोड खोदे जाने की शिकायत की, मनीष शर्मा ने कहा कि जो ज़मीन के अंदर तारे दबाई गई ह वो नियम के अनुसार नहीं है जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता है।प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने कहा कि नोएडा ग्रेटर नोएडा में सबसे बड़ी समस्या ओवरलोड की है इसके लिए ट्रांसफॉर्मर बढ़ाय जाए। डिम लाइट होने की वजह से विद्युत उपकरण बहुत जल्दी ख़राब हो रहे हैं।व्यापारी नेता प्रदेश महामंत्री प्रवीण गर्ग ने कहा कि बिना रीडिंग लिए रीडर बिजली के बिल भेज रहे हैं जो मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है।उत्तर प्रदेश युवा व्यापार महिला मोर्चा से श्रेया शर्मा ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा व्यापारियों और उद्यमियों के साथ मासिक मीटिंग का आयोजन किया जाना चाहिए। जिससे हमारी समस्याओं का हल हो सके।व्यापारियों से बात करने के बाद MD ईसा दोहन ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कहा कि इन सभी समस्याओं पर मुझे सात दिन के अंदर अंदर पूरी रिपोर्ट चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कल से ही अपने अपने काम में लग जाए और जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान करें।

.

Loading