Spread the love
99 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

राष्ट्रीय खेल दिवस पर ऑक्सफ़ोर्ड में हुआ खेलों का आयोजन

पेनल्टी शूट आउट में सिरसा की टीम ने पीपलका को 3-1 से हराकर खिताब पर कब्ज़ा जमाया।

ग्रेटर नोएडा : सिरसा स्थित ऑक्सफ़ोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल फुटबॉल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें ऑक्सफ़ोर्ड की तीनों शाखाओं सिरसा, पीपलका तथा खेडा की टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कवि ओम रायज़ादा, वरिष्ठ प्रवक्ता आलोक तथा विद्यालय के चेयरमैन राकेश कुमार ने भाग लिया ।

फुटबॉल प्रतियोगिता में सिरसा तथा पीपलका की टीमें फाइनल में पहुँचीं जिसमें दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर रहीं । पेनल्टी शूट आउट में सिरसा की टीम ने पीपलका को 3-1 से हराकर खिताब पर कब्ज़ा जमाया।वॉलीबॉल में भी सिरसा तथा पीपलका ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में सिरसा ने पीपलका को 21-14, 16-21 तथा 21-17 से हराकर खिताब जीता। इस अवसर पर अतिथिगण ने खेल प्रतियोगिताओं की दिल खोल कर प्रशंसा की। ओम रायजादा ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जिस प्रकार की सुविधाएँ तथा शिक्षा ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल दे रहा है वह अपने आपमें एक नजीर है। मैं विद्यालय को क्षेत्र के बड़े विद्यालयों में देखता हूँ।कार्यक्रम में प्रबंध निदेशिका नूतन भाटी, खेडा के प्रधानाचार्य अतुल मालिक, पीपलका की प्रधानाचार्या तन्द्रानी घोष ने भी भाग लिया।कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना शर्मा ने सभी आगंतुकों और प्रतियोगिता को सफल बनाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया ।

Loading