Spread the love
155 Views

Loading

फेस वार्ता 

ग्रेटर नोएडा:- राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह के अंतर्गत स्कूली बच्चों बालक/बालिका वर्ग की हाकी प्रतियोगिता का शुभारंभ एस्टर पब्लिक स्कूल, डेल्टा, 2 में राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी अनिल चौधरी व राष्ट्रीय हाकी अंपायर टी पी सिंह द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन गौतम बुद्ध नगर हाकी एसोसिएशन के तत्वाधान में हो रहा है। जिला खेल कार्यालय का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं।

हाकी एसोसिएशन के महासचिव, सरदार मनजीत सिंह के अनुसार कल दिनांक 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि धीरेंद्र सिंह, विधायक, जेवर, गौतम बुद्ध नगर होंगे, जबकि रोमियो जेम्स, पूर्व हाकी ओलंपियन खिलाड़ी विशेष अतिथि के साथ कई राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तथा विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी व खेल से जुड़ी प्रमुख हस्तियां शामिल रहेंगे।प्रतियोगिता का फाइनल व सम्मान समारोह प्रातः 10:30 बजे होगा।

You missed