फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-
पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी के अन्दर आईएएस और शिक्षित सम्मानित जैसे व्यक्तित्व के लोग रहते है जिन्हें कमजोर सुरक्षा के कारण अपनी जानमाल का खतरा रहता है: बलराज भाटी।
ग्रेटर नोएडा: पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसाइटी निवासियों की समस्याओ को लेकर पैरामाउंट बिल्डर के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व में सोसायटी निवासी 22 अगस्त से सोसायटी के मार्केटिंग आफिस गेट पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेगें सोसायटी निवासियों का कहना है कि जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से सोसायटी की समस्याओ से बार-बार अवगत कराया गया लेकिन प्रशासन ने समस्याओ को गम्भीरता से नही लिया जिससे क्षुब्ध होकर सोसायटी निवासियों को भारतीय किसान यूनियन (बलराज) का सहारा लेकर और संगठन के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया है
सोसायटी निवासी रामकुमार नागर का कहना है कि पैरामाउंट बिल्डर द्वारा सोसायटी की सुरक्षा की जिम्मेदारी एनडीएस सुरक्षा कम्पनी को दी गई जिसकी सुरक्षा इतनी लचर है कि आये दिन सोसायटी के अन्दर चोरी, लूट, हत्या व हत्या के प्रयास जैसी अप्रिय गम्भीर घटनाऐं हो रही है रामकुमार नागर का कहना है कि सोसायटी के गेट के अन्दर स्वयं मेरे ऊपर जानलेवा हमला हुआ और सुरक्षा कर्मी मूकदर्शक बने रहे
भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी का कहना है कि पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी के अन्दर आईएएस और शिक्षित सम्मानित जैसे व्यक्तित्व के लोग रहते है जिन्हें कमजोर सुरक्षा के कारण अपनी जानमाल का खतरा रहता है बलराज भाटी का कहना है कि पैरामाउंट बिल्डर सोसायटी निवासियों के उन मूलभूत अधिकारों का हनन कर रहा है जिसके वे असली हकदार हैं पैरामाउंट बिल्डर ने सोसायटी के एक गेट को पूर्ण रूप से बन्द कर उस जमीन पर अवैध निर्माण व जिस जमीन पर बच्चों का खेल-कूद का पार्क बनना चाहिए था वहां अवैध रूप से अपनी कमाई के जरिया के लिए हास्पिटल की बिल्डिंग का अवैध निर्माण किया जा रहा है एंव सोसायटी के अन्दर फ्लैट के चार टावरों के पास अवैध पार्किंग बनाकर उन्हें बेच दी गयी चार गेटों के पैदल पथ को अवैध तरीके से लोगों को बेच दिया गया जिस पर दुकानों का अवैध निर्माण हो गया जिससे लोगों को आने जाने मै असुविधा हो रही है और दुर्घटना होने का डर रहता है राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी का कहना है कि किसान अपनी जमीन पर मकान दुकान बना ले तो अतिक्रमण के नाम पर प्राधिकरण पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर तत्काल कार्रवाई करने पहुंच जाता है और जब कोई पैरामाउंट बिल्डर जैसा अवैध निर्माण करे तो वह अतिक्रमण की श्रेणी में नही आता शासन प्रशासन ऐसे लोगों की मदद करने का काम करतें है जो गरीबों के खून पसीने की कमाई पर ऐस करतें है राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि पैरामाउंट बिल्डर के तानाशाह रवैए के विरोध में 22 अगस्त को होने वाले अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की जोरों से तैयारी में संगठन और सोसायटी निवासी लगे हुए है सोसायटी निवासियों ने सोसायटी क्लब धरना-प्रदर्शन को लेकर मीटिंग की जिसमें सभी ने बडचढ कर हर तरह से सहयोग करने का मजबूती से समर्थन किया राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने भी अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ को धरना प्रदर्शन के लिए आदेशित कर दिया है सभी मजबूती के साथ तैयारी मै जुट गए हैं। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी का कहना है कि जब गांठ हाथ से ना खुले तो उसे मुँह से खोलना पडता है जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन की अनदेखी और पैरामाउंट की तानाशाही ने अब गांठ को मुँह से खोलने पर मजबूर कर दिया है।
इस अवसर पर सोसायटी निवासी रामकुमार नागर, भगवंत सिंह, राहुल भाटी, केपी सिंह, कैप्टन धर्मपाल बैंसला, सोविदंर भाटी, सतपाल राणा, गौरव ठाकुर, सागर, एनबी जोशी, महीपाल सिंह, विरेन्द्र सिंह, महीपाल सिंह, दीपक नागर, अवधेश शर्मा, धनपाल आदि सोसायटी व संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।