Spread the love
115 Views

Loading

फेस वार्ता। मनोज तोमर

गौतमबुद्धनगर : एनटीपीसी कालोनी के धर्मेंद्र सिसोदिया को नकली सोना देकर पांच लाख रुपये ठगने वाले शामली के बुटराडा गांव के भीम सिंह को पुलिस ने निधावली रजवाहे से बुधवार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने ठगी किए गए पांच लाख रुपये, पीली कहा।

धातु तीन किलो 270 ग्राम, एक पीली धातु का टुकड़ा छह अंगुल, चार सिक्के सिल्वर रंग के व दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।बता दें कि एनटीपीसी कालोनी का धर्मेंद्र सिसोदिया सैनिक कैंटीन चलाता है। धर्मेंद्र ने बताया कि 22 अगस्त को एक व्यक्ति ने कैंटीन से चार सौ रुपये का निकला।सामान खरीदा। व्यक्ति ने कहा कि बेटी की शादी है, जिसके लिए पांच लाख रुपये की जरूरत है। पैसों के बदले सोने के जेवरात गिरवी रखना चाहता हूं। सैंपल के तौर पर उसने सोने का सिक्का दिया, बाकी जेवरात अगले दिन लाने को धर्मेंद्र ने सोने का सिक्का चेक कराया तो असली था। अगले दिन वह व्यक्ति थैले में लगभग तीन से चार किलो सोने के जेवरात लेकर आया। धर्मेंद्र ने पांच लाख रुपये व्यक्ति को देकर जेवरात अपने पास रख लिए। शाम को जेवरात की जांच कराई तो सारा सोना नकली ओर एनटीपीसी चौकी इंचार्ज दिनेश मलिक व साइबर सेल अधिकारियों के अथक प्रयासों के बावजूद 5 लाख की लूट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया।