Spread the love
179 Views

37 total views , 1 views today

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:

ग्रेटर नोएडा:- जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में चल रही हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा का कारवां साकीपुर गाँव पहुँचा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेन्द्र चौधरी के संयोजन में साकीपुर गांव के डी० एस० फॉर्म पर जनसंवाद यात्रा बैठक आयोजित की गयी। साकीपुर में जनसंवाद यात्रा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष विदित चौधरी ने अपने सम्बोधन में उपस्थित ग्रामीणों से कहा की सरकारी तंत्र से रोज़मर्राह की तकलीफों से दो – चार हो रहे ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने, जानने और दूर करने का प्रयास करने का बीड़ा जनपद गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस ने उठाया है।

जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने बैठक में मौजूद सैकड़ों महिलाओं व ग्रामवासियों से कहा की कोई भी समस्या है या कोई सरकारी अधिकारी शोषण करने का प्रयास करता है या किसी काम के लिए पैसा मांगता है तो हमें बताएं, कश्तर की आवाज़ बनेंगे और आपके हक़ और हकूक के लिए आवाज़ बुलद करेंगे।

हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा बैठक को जितेन्द्र चौधरी, नीरज लोहिया एडवोकेट, गौतम अवाना, दिनेश शर्मा, महाराज सिंह नागर, कल्पना सिंह, अरुण भाटी ने भी संबोधित किया हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा बैठक के संयोजक जितेन्द्र चौधरी रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा देशराज सिंह द्वारा की गयी व कार्यक्रम का संचालन कपिल भाटी एडवोकेट ने किया। साकीपुर गांव में हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा बैठक में यात्रा संयोजक जितेंद्र चौधरी, जोन प्रभारी नीरज लोहिया एडवोकेट, दिनेश शर्मा, गौतम अवाना, विनोद पांडेय, धर्म सिंह बाल्मीकि, श्रुति कुमारी, किशन शर्मा, महाराज सिंह नागर, एम एल वर्मा, मुकेश शर्मा, कल्पना सिंह, अरुण भाटी, कपिल भाटी, हेमचंद नागर, गौतम सिंह, अरविन्द रेक्सवाल, बिन्नू नेता जी, नरेश मुखिया, धीर सिंह, गणेश कुमार, सचिन कुमार, विशाल, रजनीश, अर्जुन, इकराम मोनू, सतपाल सिंह, कैलाश, हेमराज,प्रेमचंद, सुन्दर भाटी, राधेश्याम शर्मा, सुरेंद्र भाटी आदि ग्रामवासी व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।