Spread the love
160 Views

24 total views , 1 views today

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

ग्रेटर नोएडा:- रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने वृक्षारोपण की मुहिम शुरू की है जिसके अंतर्गत चाई पाई में एटीएस ग्रीन्स पैराडिसो के पास ग्रीन बेल्ट मे 500 पौधों का रोपण किया गया । जहां जहां ज़रूरत थी वहाँ पर ट्री गार्ड भी लगायें गये।क्लब अध्यक्ष शैलेश चन्द्र वार्ष्णेय ने बताया कि पौधारोपण करना पर्यावरण की रक्षा के लिए बहुत जरूरी है।

पेड़-पौधे हमारे वातावरण को शुद्ध बनाते हैं, वायु प्रदूषण को कम करते हैं, और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने में मदद करते हैं तो आइए, हम सभी मिलकर पौधारोपण करें और पर्यावरण की रक्षा में अपना योगदान दें। क्लब मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने कहा मनुष्य अपने पूरे जीवनकाल में कम से कम छ: पेड़ों का इस्तेमाल करता है अतः बहुत आवश्यक है कि हम अपने जीवनकाल में कम से कम सात पौधे रोपित कर आने वाली पीढ़ियों को एक अच्छा पर्यावरण दें और बीमारियों से मुक्त एक स्वच्छ व स्वस्थ समाज की स्थापना करें।आज व्रक्षारोपन कार्यक्रम में हार्टिकल्चर & इनवायरन्मेंट फाउंडेशन का विषेस सहयोग रहा फ़ाउंडेशन के प्रेसिडेंट राजीव तिवारी जी, संजीव वार्ष्णेय, रंजना पांडेय, दीपक गुलाटी, तरुण शर्मा, अवधेश शर्मा व पुष्पेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। रोटरी क्लब से रो0 अनुप वर्मा रो0 विक्रमादित्य सैनी रो0 अमित राठी रो0 निखिल गर्ग रो0 अंकुर गर्ग रो0 दीपक राय त्रिखा रो0 अंकुर गर्ग (अल्फा) रो0 कुलदीप शर्मा रो0 एम पी सिंह रो0 मनीष डावर रो0 मनोज नागर रो0 ऋषि के अग्रवाल रो0 संजय गर्ग रो0 पवन कुमार भाटी रो0 निकुल गुप्ता रो0 राहुल शर्मा रो0 रणजीत सिंह रो0 योगेन्द्र चौहान आदि रोटेरियन उपस्थित रहे इस बात की जानकारी विनोद कसाना मीडिया प्रभारी रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने दी