Spread the love

फेस वार्ता:-

ग्रेटर नॉएडा:- जीएल बजाज सेंटर फॉर रिसर्च एंड इन्क्यूबेशन में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्टार्टअप शिखर सम्मेलन-२०२४ का उद्घाटन किया गया। सम्मलेन में मुख्य अथिति डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के निदेशक, एवं डिजिटल इंडिया भाषिणी के सीईओ श्री अमिताभ नाग ने भाग लेकर सभागार को संबोधित किया।

जीएलबीसीआरआई के एडवाइज़र डॉ एस पी मिश्रा ने स्वागत अभिभाषण देते हुए कार्यक्रम की रूप रेखा से अवगत कराया।

यह सम्मेलन अगले दो दिनों तक उद्यमिता, नवाचार, भविष्य की संभावनाओं के साथ व्यापक विचारों को एकत्रित करेगा। इस सम्मेलन में जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की 4 टीमों सहित देश भर से 300 से अधिक स्टार्टअप सम्मलित हो रहे है। साथ ही साथ उनस्टॉप, ज़ोहो, अभिब्यूज, फ्लूड वेंचर, ओनेहाश और पेडल स्टार्ट जैसी कई बड़ी कंपनी भी भाग ले रही है। मुख्य अतिथि अमिताभ नाग ने बताया कि प्लेसमेंट्स में 60 फ़ीसदी से अधिक कमी आ चुकी है इस कारण स्टार्टअप की ओर ध्यान केंद्रित करना जरुरी हैं। हमारे देश के इंस्टिट्यूटस के स्टार्टअप इंडिया से बाहर भी मौजूद है और काफ़ी अच्छे पैमाना पर चल रहे है। हम इंडिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म शुरू करने जा रहे है। जीएल बजाज एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स ग्रुप के सीईओ कार्तिकेय अग्रवाल ने सम्मलेन का अध्यक्षीय भाषण देते हुए कहा जीएल बजाज ग्रुप का उद्देश्य। इस सम्मेलन से स्टार्टअप संचालन के स्टार्टअपों के लिए सभी आवश्यक साधनों को उपलब्ध कराना, शिक्षाविदों के आपसी तालमेल से स्टार्टअपों के लिए मेंटरिंग, प्रशिक्षण, और संबंधों के विकास करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम तैयार करना, नेटवर्किंग उद्यमिता समुदाय के सदस्यों के बीच संबंध बनाने के लिए सामाजिक और व्यावसायिक नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करना और वित्तीय समर्थन के लिए स्टार्टअपों निवेशकों और वित्तीय संस्थाओं के साथ मिलकर संभावित समर्थन को लाना हैं। जीएलबीसीआरआई के प्रबंधक डॉ. पी.एस. पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि इन दो दिनों में देश विदेश से आये स्टार्टअप्स को अनुसंधान प्रोजेक्ट्स का प्रस्तुतिकरण, प्रोजेक्ट्स के लिए नेटवर्किंग के माध्यम से सहयोग और सम्मेलन के प्रमुख स्पीकर्स के साथ बातचीत करने के अवसर प्राप्त होंगे जिनसे उन्हें अपने स्टार्टअप की शुरुआत करने के लिए महत्वपूर्ण विषय वस्तु की जानकारी मिलेगी। इस दौरान मिनिस्टर ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आई.टी. से अजय सिंह राजावत, सुभाष चंद्र, असिस्टेंट डाईरेक्टर , डी.सी. एमएसएमई, डॉक्टर संजय कुमार, राकेश बंसल और IIA से सदस्य मौजूद रहे। कुप्पुलक्ष्मी कृष्णमूर्ति एवं पायल दयाल गेस्ट स्पीकर्स के रूप में स्टार्टअप्स को प्रोत्शाहन दिया । संसथान की और से डॉ नरेश कुमार, डॉ शशांक अवस्थी , डॉ मयंक सिंह , डॉ महावीर सिंह नरुका , डॉ मोहित बंसल , डॉ विकाश त्रिपाठी, डॉ सत्येंद्र शर्मा , डॉ पी सी वसिस्थ, आरती खंडेलवाल एवं समस्त डींस , हेड्स , फैकल्टी एवं ६०० स्टूडेंट्स ने कार्यक्रम की गरिमा बड़ाई।

Loading

You missed