Spread the love
119 Views

Loading

फेस वार्ता: 

दंत चिकित्सक दिवस के शुभ अवसर पर आई० टी० एस० डेन्टल कॉलेज में साप्ताहिक कार्यकम का आयोजन

ग्रेटर नोएडा:- दंत चिकित्सक दिवस के पर मरीजों को जागरूक करने के उद्देश्य से दिनांक 06.03.2024 से 12. 03.2024 तक साप्ताहिक जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ० सचित आनंद अरोरा ने कहा कि आज भी बहुत से लोग दांतों की समस्याऐं को नजर अंदाज कर देते हैं जिससे भविष्य में गम्भीर बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं।

डॉ० अरोरा ने कहा कि सभी लोगों को अपने दांतों का नियमित रूप से एक निश्चित अंतराल के बाद किसी अच्छे दंत चिकित्सक से चैक करवा लेनी चाहिए जिससे दांतो की बीमारी की समस्या समय से दूर किया जा सके। दंत चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम के बारे में डॉ० अरोरा ने बताया कि इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक, रंगोली, बात-विवाद प्रतियोग्यता तथा शिविर के माध्यम से मरीजों को दांतों की देख-भाल हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर 07.03.2024 को एबोट आरकोकेयर की क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ० अंकिता त्यागी ने एंटी बाइटिक दवाइयों के माध्यम से दांतों के उपचार एवं उसकी अधिकता से दांतों को होने वाले नुकसान के बारे में छात्रों एवं शिक्षकों अवगत कराया। इस अवसर पर आई० टी० एस० के उपाध्यक्ष सोहिल चड्डा ने सभी शिक्षकों एवं छात्रों को दंत चिकित्सक की सुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्थान का यह हमेशा से ही प्रयास रहा है कि यहा आने वाले सभी मरीजों को अच्छी से अच्छी दंत चिकित्सक की सुविधा उपलब्ध करायी जाएं।