Spread the love

फेस वार्ता:

एमिटी विश्वविद्यालय में चल रहे एमिटी यूथ फेस्टीवल 2024 के द्वितीय दिन एमिटी कैंपस विभिन्न नृत्य गीत सहित तकनीकी प्रतियोगिताओं से गुलजा़र रहा है। एमिटी यूथ फेस्ट 2024 के द्वितीय दिन नृत्य प्रतियोगिता, स्वरमंथन गीत प्रतियोगिता, इनोवेटिव बिजनेस मैनेजर प्रतियोगिता, इंडियन कलन्री चैलेंज प्रतियोगिता, ड्रोन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय अभिनेत्री सुश्री अकांक्षा रंजन कपूर ने छात्रों से मुलाकात भी की। एमिटी बिजनेस स्कूल द्वारा आयोजित इनोवेटिव बिजनेस मैनेजर प्रतियोगिता में प्रतिभागीयो को आईओटी, बिगडाटा, एआई का उपयोग किसी भी क्षेत्र के साथ करके 6 मिनट की प्रस्तुती देनी थी।

इस प्रतियोगिता में नरसी मोनजी, क्राइस्ट, सिंबायसिस अािद संस्थानो से 10 टीमों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर एचसीएल टेक के जीएम श्री दुर्गेश सक्सेना और डिप्टी मैनेजर श्री गौरव बंसल निर्णायक मंडल में शामिल थे। एमिटी स्कूल ऑफ हॉस्पीटैलिटी द्वारा ‘‘ भारत के महान व्यंजन’’ पर इंडियन कलन्री चैलेंज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें एसआरएम, आइपी विश्वविद्यालय, इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ कलन्री आटर्स आदि सके 18 टीमों ने हिस्सा लिया जिन्हे तीन घंटे में स्टार्टर, मेन कोर्स और डेर्जट बनाना था और प्रस्तुती देना था। इस अवसर पर शेफ एंटरप्रिन्यौर सुश्री स्नेहा साकिया और सेलेब्रेटी शेफ सुश्री गुजंन गोयला निर्णायक मंडल मे शामिल थे। एमिटी यूथ फेस्ट के अंर्तगत भारतीय अभिनेत्री सुश्री अकांक्षा रंजन कपूर ने एमिटी स्कूल ऑफ फिल्म एंड ड्रामा और एमिटी स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन के छात्रों से मुलाकात करके जीवन अनुभवों को साझा किया। एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ एयरोस्पेस इंजिनियरिंग द्वारा ड्रोन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें एसआरएम, आईईटी, पारूल विश्वविद्यालय से कुल 7 टीमों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विशेषज्ञ प्रतिक कालरा और निधि शारदा निर्णायक मंडल में शामिल थे। इस अवसर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ।

Loading