Spread the love

फेस वार्ता। बी बी शर्मा:-

गौतम बुद्धनगर:- थाना रबूपुरा एक्सीडेंट कर मोबाइल व चाबी ले जाने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से पीड़ित का मोबाइल फोन, चाबी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद।

दिनांक 13.01.2024 की रात्रि को वादी द्वारा थाना रबूपुरा पर सूचना देकर वादी की गाड़ी पिकअप से यमुना एक्सप्रेस-वे पर बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा एक्सीडेन्ट कर मोबाइल व गाड़ी की चाबी ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु टीम गठित की गयी तथा जेवर टोल प्लाजा व विभिन्न स्थानों में सीसीटीवी चेकिंग आदि करते हुए सूचना संकलन की कार्यवाही कर अथक प्रयास से घटना का अनावरण किया गया।

थाना रबूपुरा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त 1.गोलू पुत्र सूरजपाल 2.मोहित गौतम पुत्र सुखवीर सिंह को थाना रबूपुरा क्षेत्र के फलैदा कट से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से मोबाइल फोन वीवो रंग आसमानी नीला/काला, एक चाबी तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल हीरो डीलेक्स यूपी 16 डीए 9314 बरामद की गयी है। अभियुक्तों का विवरणः1.गोलू पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम खेरली, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर उम्र 21 वर्ष। 2.मोहित गौतम पुत्र सुखवीर सिंह निवासी ग्राम भराना, थाना सिकन्द्राबाद, जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता मेन रोड कासना, एम0आर0एफ0 शोरूम के सामने किराये का मकान, कस्बा व थाना कासना, गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष। बरामदगी का विवरणः 1.मोबाइल फोन वीवो रंग आसमानी नीला/काला

2.एक चाबी

3.एक मोटरसाईकिल हीरो डीलेक्स यूपी 16 डीए 9314

अभियोग का विवरणः मु0अ0सं0 008/2024 धारा 279/379/411 भादवि, थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः 1.उ0नि0 हरिराम सिंह, थाना रबूपुरा, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर। 2.का0 अभिषेक पंवार, थाना रबूपुरा, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर। 3.का0 कपिल मिश्रा, थाना रबूपुरा, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर। 4.का0 दीपेन्द्र, थाना रबूपुरा, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।

Loading

You missed