Spread the love
5 Views

फेस वार्ता। बी बी शर्मा 

गौतमबुद्ध नगर:– सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ने “बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ” संदेश को लोगों तक पहुंचाने को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख ब्लॉक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन्मी नवजात बच्चियों का केक काटकर “कन्या जन्मोत्सव” मनाया। कन्या जन्मोत्सव पर खुशी मनाते हुए संस्थापक डॉ राहुल वर्मा ने कहा कि बेटियों के जन्म पर भी ऐसे ही खुशी मनाये जाने की आवश्यकता है जैसे बेटों के जन्म पर मनाई जाती है तभी देश में बढ़ते लिंगानुपात को रोका जा सकता है, हमारा संगठन “मिशन बेटी” अभियान चलाकर “बेटी जन्म पर खुशी मनाओ- कन्या जन्मोत्सव मनाओ” का संदेश फैलाने का कार्य कर रहा है,

इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग की जिला कोऑर्डिनेटर सुनीता रामधारी ने नवजात बच्चियों को “हैल्थ किट” देकर कन्या जन्मोत्सव की बधाई दी, वहीं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता यादव ने कहा बेटियों को लेकर लोगों को अपनी सोच में बदलाव लाने की आवश्यकता है, बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। इस दौरान उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी, अरविंद चौधरी, सीमा कुशवाह आदि सदस्य मौजूद रहे

Loading