Spread the love
125 Views

Loading

फेस वार्ता। बी बी शर्मा :-

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमिक्रॉन – १, में ईडब्ल्यूएस फ्लैट के अंदर कई दिनों से जगह- जगह के लगे हुए हैं कचरे के ढेर ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमिक्रोन एक में ब्लॉक C की गली फ्लैट संख्या 325 – से 326 पार्क के पास सामने कचरे का ढेर लगा हुआ है

निवासियों का कहना है कि यहां पर कुछ फ्लैट खाली पड़े हुए हैं कुछ मकान मालिक आकर अपने घर का कचरा यहां निकालकर डाल गए जिसकी वजह से गंदगी का ढेर लगा है कुछ दिनों से यहां पर कोई सफाई कर्मचारी नहीं आया और ना ही कोई ट्रेक्टर आया अपने फ्लैटों के सामने खुद ही करना पड़ता झाड़ू लगाकर साफ करना पड़ता है प्रातकाल किचन का कचरा उठाने के लिए गाड़ी जरूर आती है