Spread the love
22 Views

Loading

दिल्ली, फेस वार्ता: 27 मई से 5 जून तक ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाली इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (आईएलसी) के आगामी सीज़न में एशियन किंग्स को नई फ्रेंचाइज़ी के रूप में पेश किया गया है।टीम की सह मालिक, लीडरशिप एक्सपर्ट और नेटवर्क-बिल्डर प्रियंका कदम, प्रसिद्ध ज्योतिषी एवं ‘एस्ट्रो स्पोर्ट’ के लेखक डॉ. हेमंत जस्स की यह टीम पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ तिलकरत्ने दिलशान और अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असघर अफगान जैसे सितारों से सजी होगी।एशियन किंग्स को लेकर सह-मालकिन प्रियंका कदम ने कहा कि, “एशियन किंग्स की सह-मालकिन बनना मेरे लिए गर्व की बात है, वहीं जब आपकी टीम का नेतृत्व सुरेश रैना, तिलकरत्ने दिलशान और असघर अफगान जैसे दिग्गजों के हाथ में हो तो ये खुशी दोगुनी हो जाती है।” उन्होंने आगे कहा कि, “हमारा उद्देश्य सिर्फ एक फ्रेंचाइजी का निर्माण करना नहीं है, बल्कि पूरे एशिया के प्रशंसकों को एक मंच से जोड़ना है।”

अपनी भावनाओं को साझा करते हुए टीम के दूसरे सह-मालिक डॉ. हेमंत जस्स ने कहा कि, “मैं ज्योतिषी होने के साथ ही क्रिकेट का भी बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, ऐसे में इतनी बड़ी लीग के जरिए एशियन टीम का सह मालिक बन पाना मेरे लिए बहुत भावनात्मक है। हमारी कोशिश रहेगी कि हम हर मैच में महाद्वीपीय गर्व और संघर्ष की भावना लेकर उतरें।”एशियन किंग्स को लेकर आईएलसी के संस्थापक और निदेशक श्री राहुल हुड्डा ने कहा कि, “हम एशियन किंग्स का आईएलसी परिवार में स्वागत करते हुए बहुत उत्साहित हैं। टीम के मालिकों का अलग दृष्टिकोण और विश्व स्तरीय लीजेंड्स से सजा उनका खेमा एशियन टीम को और भी मजबूत बनाता है। फिलहाल उनकी टीम जैसी दिख रही है हमें उम्मीद है कि वह टूर्नामेंट में एक अमिट छाप छोड़ने में सफल होंगे।”6 महाद्वीपों की 6 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट को दर्शक सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे। 27 मई से शुरू होने वाली इस चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा।6 महाद्वीप, 6 टीमें और 18 रोमांचक मुकाबलों के साथ, इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप क्रिकेट की सीमाओं को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए तैयार है। इस लीग का आयोजन एमवीपी क्वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड और संचालन 100 स्पोर्ट्स द्वारा किया जा रहा है।

टीमें:अफ्रीकन लॉयन्स, ट्रांस टाइटन्स (ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड), यूरो ग्लैडिएटर्स, अमेरिकन स्ट्राइकर्स, एशियन किंग्स और इंडियन

वॉरियर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *