गौतमबुद्धनगर/ फेस वार्ता: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में एवं डीसीपी व एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा के पर्यवेक्षण में एसीपी-1 सेन्ट्रल नोएडा राजीव कुमार गुप्ता द्वारा पुलिस बल के साथ थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-59 व सेक्टर-61 मैट्रो स्टेशन व आस-पास के स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
उनके द्वारा मैट्रो स्टेशन के अंदर अलार्म सिस्टम, सीसीटीवी कैमरों व सुरक्षाकर्मियों को चैक किया गया तथा संबंधित को निर्देशित किया गया कि सभी व्यक्तियों की सघनता से चैकिंग की जाये तथा संदिग्धो पर कडी नजर रखी जाये। उनके द्वारा थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाये तथा नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध कार्रवाई की जाये। उनके द्वारा सभी पीसीआर व पीआरवी वाहनों को लगातार भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित रखने हेतु निर्देशित किया गया।