Spread the love
34 Views

Loading

उत्तर प्रदेश सरकार के पेंशनर कोषागार में उपस्थित हुए बिना भी जमा कर सकते हैं अपना जीवित प्रमाण पत्र

गौतम बुद्ध नगर कोषागार में 102 पेंशनरों की पेंशन जीवित प्रमाण पत्र न भरने के कारण रूकी, पेंशनर या परिजन कोषागार में करें संपर्क

 

गौतमबुद्धनगर/ फेस वार्ता: डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ कोषाधिकारी गौतम बुद्ध नगर शिखा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उ०प्र० सरकार के पेंशनरों के द्वारा वर्ष में एक बार किसी भी माह में जीवित प्रमाण पत्र कोषागार में प्रस्तुत किये जाने की व्यवस्था है, जोकि अगले एक वर्ष तक प्रभावी रहता है। वर्तमान में कोषागार में उपस्थित हुये बिना भी किसी भी पेंशनर द्वारा अवना जीवित प्रमाण पत्र अपनी बैंक शाखा के माध्यम से या पेंशनर अपना जीवित प्रमाण पत्र जीवन प्रमाण पोर्टल के माध्यम से अपने निवास से अपने मोबाइल से भी प्रेषित कर सकते हैं, उनको कोषागार में व्यक्तिगत रूप से आने की भी आवश्यकता नहीं है। इसके लिये पेंशनर को अपने मोबाइल पर आधार फेस आर.डी. ऐप डाउनलोड कर जीवन प्रमाण ऐप डाउनलोड करना होता है जोकि बहुत ही सुविधाजनक है। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि जिन पेंशनरों के जीवित प्रमाण पत्र की वैधता माह मई 2025 में समाप्त हो रही है, ऐसे सभी पेंशनरों अपना जीवित प्रमाण पत्र तत्काल भरें, जिससे उनकी माह मई 2025 की पेंशन नियमित की जा सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 102 पेंशनरों की पेंशन जीवित प्रमाण पत्र न भरने के कारण रूकी हुयी है, यदि पेंशनर अत्यअधिक बीमार/आने-जाने में पूर्णत असमर्थ हैं, तो ऐसे पेंशनर के परिजन कोषागार में सम्पर्क कर सकते है।अतः जनपद के समस्त सम्मानित पेंशनर्स अपना जीवित प्रमाण पत्र शीघ्र भरें, जिससे उनकी पेंशन बाधित न हो व जनपद के शाखा प्रबन्धकों से भी अनुरोध है कि पेंशनरों के जीवित प्रमाण पत्र यथा समय कोषागार कार्यालय में उपलब्ध करायें। पेंशनरों को उनकी पेंशन का भुगतान जीवित प्रमाण पत्र भरने के पश्चात तत्काल कर दिया जाता है।