Spread the love
46 Views

Loading

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण: युवा विद्यार्थियों में नवाचार और उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल करते हुए, जीएल बजाज सेंटर फॉर रिसर्च एंड इन्क्यूबेशन (GLBCRI) ने दो दिवसीय कार्यक्रम “प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए नवाचार एवं उद्यमिता की भावना का विकास” शीर्षक से आयोजन किया। यह सत्र 25 और 26 अप्रैल 2025 को क्रमशः केमिस्ट्री और फिजिक्स समूह के छात्रों के लिए आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत सभी गणमान्य अतिथियों और प्रतिभागियों के हार्दिक स्वागत से हुई। इसके बाद जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (GLBITM) के एप्लाइड साइंसेज एंड ह्यूमैनिटीज (AS&H) विभागाध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण दिया गया, जिसमें नवाचार को भविष्य के करियर का एक महत्वपूर्ण आधार बताया गया। GLBCRI के सलाहकार डॉ. एस. पी. मिश्रा ने उद्घाटन भाषण दिया और छात्रों को पारंपरिक सीमाओं से बाहर सोचने तथा व्यावहारिक समस्याओं के प्रभावी समाधान खोजने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में संदीप जैन, संस्थापक, गीक्स फॉर गीक्स द्वारा एक प्रेरणादायी सत्र आयोजित किया गया। उन्होंने अपने विद्यार्थी से उद्यमी बनने की यात्रा साझा करते हुए सतत् प्रयास, निरंतर सीखने और तकनीकी दक्षता के महत्व पर बल दिया। इसके बाद, वेंचर मोजार्ट के संस्थापक श्री अभिषेक तिवारी ने स्टार्टअप निर्माण, जोखिम प्रबंधन और नवाचार बनाए रखने की रणनीतियों पर आधारित एक प्रेरक सत्र लिया। छात्रों ने प्रो. (डॉ.) शशांक अवस्थी, डीन (स्ट्रेटेजी), GLBITM का व्याख्यान भी सुना, जिनकी वैज्ञानिक सोच और नवाचार में विशेषज्ञता ने सभी को प्रभावित किया। इसके उपरांत, प्रो. (डॉ.) राजेश सिंह, निदेशक (अनुसंधान एवं नवाचार), उत्तरांचल विश्वविद्यालय द्वारा अनुसंधान-आधारित उद्यमिता पर केंद्रित सत्र प्रस्तुत किया गया। दोनों दिन कार्यक्रम का समापन GLBCRI के महाप्रबंधक डॉ. पी. एस. पांडेय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी वक्ताओं, प्रबंधन और छात्रों के सक्रिय योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास संस्थान में एक सशक्त नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करेंगे। इस अवसर पर जीएल बजाज एजुकेशनल ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री पंकज अग्रवाल ने कहा कि, “भविष्य उन्हीं का है जो अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता को अपनाते हैं।”संस्थान की निदेशक प्रो. (डॉ.) प्रीति बजाज ने कहा कि GLBCRI, शिक्षा में नवाचार और उद्यमिता को एकीकृत करने की दिशा में संस्थान के दूरदर्शी दृष्टिकोण को दर्शाता है। उद्योग विशेषज्ञों और नवाचार मेंटरों के माध्यम से छात्रों को प्रारंभिक स्तर पर मार्गदर्शन प्रदान कर उन्हें अनुसंधान, समस्या समाधान और स्टार्टअप सृजन की ओर प्रेरित किया जा रहा है। सत्रों के दौरान छात्रों की सक्रिय भागीदारी, विचारशील बातचीत और उत्साह ने यह सिद्ध कर दिया कि इस तरह की पहलों से भविष्य के नेतृत्वकर्ताओं को सशक्त बनाया जा सकता है। GLBCRI नवाचार के साथ शैक्षणिक उत्कृष्टता का मार्ग प्रशस्त करते हुए भारत के वैश्विक स्टार्टअप हब बनने के सपने को साकार करने में निरंतर योगदान दे रहा है।