Spread the love
24 Views

Loading

गलगोटिया विश्वविद्यालय में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर प्रमुख नेताओं के साथ संवाद

ग्रेटर नोएडा/फेस वार्ता भारत भूषण, एक राष्ट्र -एक चुनाव आज के भारत की आवश्यकता है । यह भारत के विकास कि धुरी साबित होगा। स्वतंत्रता के बाद अपेक्षा थी कि देश तेजी से विकसित होगा, परंतु नीतियों के देरी से क्रियान्वयन और औपनिवेशिक प्रशासनिक प्रणाली के कारण ऐसा नहीं हो सका।

लेकिन वर्तमान में यह समय की मांग है कि हम वन नेशन, वन इलेक्शन’ के जरिये भारत को विश्व पटल पर अग्रणी भूमिका में लेकर आयें। उक्त बातें जेवर विधायक और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धीरेन्द्र सिंह ने गलगोटिया विश्वविद्यालय में 19 अप्रैल, 2025 को वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर आयोजित संगोष्ठी में कही। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की 20वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की यात्रा का उल्लेख किया और कहा कि आने वाले वर्षों में भारत तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि एक साथ पूरे सेश में चुनाव होने से चुनावों पर खर्च होने वाली राशि को देश के विकास में लगाया जा सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा चुनावी प्रणाली में सुधार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुये एक राष्ट्र एक चुनाव को विकास का धुरी बताया। कार्यक्रम में भाजप अल्पसंख्यक सेल के सदस्य हबीब हैदर ने विधायक कहा कि यदि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को सफलतापूर्वक लागू किया जाए, तो भारत एक ऐसा विकसित देश बन सकता है, जहां लोग पढ़ाई और नौकरी के लिए विदेश जाने के बजाय भारत आने की इच्छा रखेंगे।चर्चा को आगे बढ़ाते हुए पूर्व एमएलसी सतीश शर्मा ने भारत की औपनिवेशिक स्थिति और स्वतंत्रता के बाद उसे पुनः सशक्त बनाने संबंधी चुनौतियों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव होने से सरकार को पूरे पांच वर्षों तक केवल विकास पर ध्यान केंद्रित करने का अवसर मिलेगा और बार-बार चुनावी रणनीति बनाने की आवश्यकता नहीं होगी। इससे सरकार और का पैसा बचेगा और वह विकास में खर्च हो पाएगा। विश्वविद्यालय के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने विधि और मीडिया अध्ययन के छात्रों को चर्चा में भाग लेने और अपने विचार वक्ताओं के समक्ष रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होने इस कार्यक्रम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों की एलक्टोराल पॉलिटिक्स में दिलचस्पी बढ़ेगी और वे राजनीति में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित होंगे। कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने भी संबोधित किया। गौरतलब है कि यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के नवनिर्मित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस भवन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *