Spread the love
26 Views

Loading

ग्रेटर नोएडा वेस्ट/ फेस वार्ता: कांग्रेस कमेटी कैंप कार्यालय बिसरख पर संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्प सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयीसंविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा की 135 वर्ष पूर्व एक ऐसे युग दृष्टा ने भारत की पावन भूमि पर जन्म लिया जिन्होंने आजादी के समय से पहले ही सामाजिक रूप से दशा व दिशाहीन भारतीय समाज के पुनरुत्थान के लिए जन जागरण करने का काम शुरू किया।

जब संविधान सभा ने संविधान को गढ़ने व इसे अंतिम स्वरूप देने का काम उन्हें सौंपा तो उन्होंने एक ऐसे महान ग्रंथ व महान व्यवस्था की नींव रखी जिसकी रोशनी में सैकड़ो वर्षों तक भारतीय समाज और भारत भूमि लगातार सामाजिक, राजनीतिक, और आर्थिक न्याय को सामने रखकर इस देश की तरक्की में भागीदार बने रह सकते हैं जयंती कार्यक्रम में अपने उधर व्यक्त करते हुए संगठन प्रभारी महासचिव मुकेश शर्मा ने कहा की बाबा साहब एक रोशनी की तरह हैं जिसमें हम सब के लिए कुछ ना कुछ सीख है।  वरिष्ठ कांग्रेस नेता दुष्यंत नगर ने कहा हजारों वर्षों में ऐसी महान आत्माएं जन्म लेती हैं जो दलित शोषित वंचितों के हक और हुकुम की लड़ाई के लिए अपना जीवन समर्पित कर देती है महिला कांग्रेस महासचिव उर्मिला चौधरी ने कहा कि अगर बाबा साहब ना होते तो देश आजादी के बाद भी आजाद ना हुआ होता। जिला कांग्रेस महासचिव कल्पना चौधरी ने कहा की भीमराव अंबेडकर इस देश के उन महान संतों में है जिन्होंने वर्षों पूर्व आगे के हजारों वर्षों तक कैसे देश और समाज को आगे बढ़ाना है ऐसी सोच रखी थी।बाबा साहब अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम में दुष्यंत नागर, संगठन प्रभारी मुकेश शर्मा , उपाध्यक्ष निशा शर्मा, जिला महासचिव कल्पना सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष धर्म सिंह, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महाराज सिंह नागर,उर्मिला चौधरी, जिला सचिव गौतम सिंह, कपिल भाटी, जिला सचिव सुबोध भट्ट, विजयपाल नागर, नीरज शर्मा, पुनीत मावी, रमेश वाल्मीकि, सचिन जीनवाल, बिन्नू भाटी,तनवीर अहमद, ओंकार सिंह राणा, धीरज सिंह, रमेश चंद, गौरव वशिष्ठ, गणेश प्रजापति ,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *