Spread the love
25 Views

Loading

फेस वार्ता/ भारत भूषण:बाराही मेला- 2025 सूरजपुर पहला दिनः-भजन संध्या से हुआ मेले का भव्य शुभारंभ

कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में श्रद्धा, भक्ति और संगीत का अद्भुत संगम, देखने को मिला। भजन संध्या में धर्मवीर भाटी एंड पार्टी के कलाकारों में यादराम महाशय, ओमवीर नागर, श्रीपाल, मनोज ने भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी। वहीं राजवीर शर्मा व ओमवीर बैसला एंड पार्टी के सुनील शर्मा, प्रेम पंडित, नरेंद्र शर्मा सहित अन्य कलाकारों ने भी मनमोहक भजनों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। मास्टर रविंद्र चौधरी, केडी गुर्जर, अवनी सक्सेना उर्फ सोनू भैया, बाबू ढोलकिया ने सहकलाकारों के रूप में भजनसंध्या को संगीत की ऊँचाइयों पर पहुँचाया।

राम नाम जपते रहो, काम करते रहो और जीवन यह अनमोल है, तुम्हारा-.हमारा, हमारा तुम्हारा।। जैसे भजनों की प्रस्तुति को विशेष सराहना मिली। कार्यक्रम में शिव मंदिर सेवा समिति द्वारा कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।समिति के मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि आगामी 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को रात्रिकालीन कार्यक्रमों में हरेंद्र नागर, पिंकी शर्मा एंड पार्टी, गजेंद्र रौसा, कशिश चौधरी, राहुल अवाना, शगुन चौधरी आदि रागिनी कलाकारों की प्रस्तुति होगी। साथ ही राधे स्नेह विद्या निकेतन केबच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी।लोक कला संस्कृति मंच पर सपेरा बीन पार्टी व राजस्थान के लोक कलाकारों की विशेष प्रस्तुतियाँ भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इस अवसर पर शिव मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी, महामंत्री, ओमवीर बैसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा एवं पवन जिंदल, ज्ञानेंद्र देवघर, रवि भाटी, लीलू भगत जी योगेश अग्रवाल पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *