Spread the love
29 Views

Loading

शिक्षा केवल कक्षा तक सीमित नहीं होनी चाहिए। स्टार्टअप महाकुंभ 2025 ने यह सिद्ध किया है कि हमारे स्टार्टअप्स केवल विद्यार्थी नहीं, बल्कि भविष्य के लीडर और इनोवेटर्स हैं। उनके विचार एक आत्मनिर्भर और बेहतर भारत की नींव रख रहे हैं:  कार्तिकेय अग्रवाल CEO

दिल्ली/ फेस वार्ता: GL बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के GL बजाज सेंटर फॉर रिसर्च एंड इनक्यूबेशन ने एक और गर्व का क्षण दर्ज किया जब इसके स्टूडेंट-लैड स्टार्टअप्स ने स्टार्टअप महाकुंभ 2025 में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की। यह आयोजन भारत के सबसे बड़े नवाचार और उद्यमिता उत्सव के रूप में नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया गया, जहाँ देशभर के विचारशील नेता, इनोवेटर्स और चेंजमेकर्स एकत्र हुए।

GL बजाज में इनक्यूबेट किए गए स्टार्टअप्स ने अपने प्रभावशाली और परिवर्तनकारी आइडियाज के माध्यम से मेक इन इंडिया की भावना को जीवंत किया और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना में सार्थक योगदान दिया।

GL बजाज द्वारा प्रस्तुत स्टार्टअप्स: डीपडाइव कंसल्टिंग, आईपैनलक्लीन प्राइवेट लिमिटेड,ड्रीम प्रोवाइडर, यूथ बज़, श्रष्टि शर्मा एलएलपी, जिओलोनी एयर प्यूरिफायर प्राइवेट लिमिटेड इन स्टार्टअप्स ने सतत विकास, तकनीक और स्केलेबल मॉडल्स जैसे अहम क्षेत्रों में नवाचार को उजागर किया। इनकी भागीदारी युवा सोच की ताकत और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने में GL बजाज की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।जी एल बजाज एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन्स, ग्रेटर नोएडा/मथुरा के CEO कार्तिकेय अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा:”GL बजाज में हम हमेशा मानते हैं कि शिक्षा केवल कक्षा तक सीमित नहीं होनी चाहिए। स्टार्टअप महाकुंभ 2025 ने यह सिद्ध किया है कि हमारे स्टार्टअप्स केवल विद्यार्थी नहीं, बल्कि भविष्य के लीडर और इनोवेटर्स हैं। उनके विचार एक आत्मनिर्भर और बेहतर भारत की नींव रख रहे हैं।”GL बजाज एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन्स के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कहा:”हमारे स्टार्टअप्स को राष्ट्रीय मंच पर सशक्त रूप से खड़ा देखना गर्व और प्रेरणा देने वाला है। यह उस इकोसिस्टम का परिणाम है जिसे हमने दो दशकों में तैयार किया है—जहाँ प्रतिभा, नवाचार और प्रभाव साथ आते हैं। हमारा उद्यमिता को प्रोत्साहन देने का संकल्प और भी मजबूत होगा।”यह आयोजन विभिन्न प्रतिष्ठित सरकारी एवं संस्थागत निकायों के सहयोग से संपन्न हुआ। GL बजाज विशेष धन्यवाद ज्ञापित करता है:विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, स्टार्ट इन यूपी, भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, स्टार्टअप इंडिया, MoE-AICTE और SINE बॉम्बे को।