Spread the love
17 Views

Loading

 एक देश एक चुनाव: युवा संसद में उठा मुद्दा, विकसित भारत को लेकर युवाओं ने साझा किए विचार

विकसित भारत युवा संसद में बोले युवा, “वन नेशन वन इलेक्शन से नव भारत के निर्माण को मिलेगी गति”

गौतमबुद्धनगर/ फेस वार्ता भारतभूषण: जनपद गौतमबुद्धनगर, बागपत और गाजियाबाद जनपदों से चयनित होकर आए युवा वक्ताओं ने “वन नेशन, वन इलेक्शन” विषय पर अपने विचार साझा किए। युवाओं ने देश के लोकतांत्रिक सुधार और भविष्य को लेकर सारगर्भित एवं रचनात्मक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया जिला पंचायत अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर अमित चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश को विकसित बनाने में युवाओं की भागीदारी अहम है। उन्होंने कहा, “यदि हमें विकसित भारत का सपना साकार करना है, तो हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करना होगा और राष्ट्रहित में एकजुट होकर कार्य करना होगा।

उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “वन नेशन, वन इलेक्शन” प्रणाली से चुनावी खर्च और समय की बचत होगी, जिससे विकास कार्यों को अधिक गति मिलेगी। इससे पूर्व कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे क्षेत्रीय निदेशक NSS उत्तर प्रदेश समरदीप सक्सेना, सदस्य जिला पंचायत देवा भाटी ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहां चाहे समस्याएं कितनी भी हो पर आगे बढ़ते रहना है। वन नेशन वन इलेक्शन से प्रशासनिक कार्यो को गति प्रदान होगी तथा डॉक्टर बी एम के प्रसाद डायरेक्टर जनरल द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने कहा कि “एक राष्ट्र, एक चुनाव प्रणाली” से देश को विकास की अपूर्व गति मिलेगी क्योंकि चुनावी प्रक्रिया पर होने वाला अनावश्यक खर्च और समय बचाया जा सकेगा।गाज़ियाबाद गैतम बुध नगर एवं बागपत से 10 प्रतिभागी चयनित हुए है जो राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद में भाग लेंगे । कार्यक्रम में प्रिंस इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी की डायरेक्टर डॉ सपना आर्या, शिक्षाविद डॉ. सत्यवीर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर पंकज सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दीपक राय और सामाजिक कार्यकर्ता परमानंद कौशिक निर्णायक मंडल में शामिल रहे। उन्होंने युवाओं के विचारों की सराहना करते हुए कहा कि “युवा संसद जैसे मंच लोकतंत्र को मजबूत करने और युवाओं को नीति-निर्माण की दिशा में सशक्त भूमिका निभाने का अवसर प्रदान करते हैं।” संस्थान की निदेशक डॉ. अर्पिता गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता भारद्वाज ने युवाओं को मार्गदर्शन दिया और उन्हें विकसित भारत के निर्माण में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया। नेहरू युवा केन्द्र गौतमबुद्ध नगर की जिला युवा अधिकारी स्निग्धा सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में 150 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। युवा संसद में जनपद का प्रतिनिधित उन्होंने कहा कि “माय भारत पोर्टल” पर वीडियो अपलोड कर चयनित हुए युवा इस मंच के माध्यम से अपने विचारों को नीति-निर्माण में शामिल करवा रहे हैं, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने का महत्वपूर्ण कदम है विकसित भारत युवा संसद न केवल युवाओं को राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर सोचने का अवसर प्रदान कर रहा है, बल्कि उन्हें भविष्य के नेतृत्व के लिए तैयार करने में भी सहायक सिद्ध हो रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *