Spread the love
5 Views

Loading

विज्ञापन


ज़ी मीडिया ने अनवीलिंग इंडिया क्विज़ के विजेताओं की घोषणा की
दिल्ली/ फेस वार्ता संवाददाता: डीपीआईआईटी के साथ एक विशेष पहल; यह देश की संस्कृति एवं विरासत पर सबसे बड़ा स्कूल क्विज़ था
ज़ी मीडिया और डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (डीपीआईआईटी) की ऐतिहासिक पहल, अनवीलिंग इंडिया क्विज़ के ग्रांड फिनाले का प्रसारण ज़ी मीडिया के नेटवर्क पर किया गया, जो पूरे देश के दर्शकों का दिल जीतकर भारत के सबसे ज्यादा प्रभावशाली ज्ञानवर्धक अभियानों में से एक बन गया। इस प्रसारण को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से इस कार्यक्रम का विस्तार, उत्साह और सांस्कृतिक महत्व प्रदर्शित होता है।
इस प्रसारण में ऑनलाईन ओलंपियाड से लेकर गहन राज्य स्तरीय राउंड्स तक तीन माह तक चली प्रतिस्पर्धा की झलकियाँ पेश की गईं, जिनका समापन नेशनल फिनाले की कड़ी प्रतियोगिता के साथ हुआ। सर्वोच्च आठ टीमों में काँटे की टक्कर के बाद आर्मी पब्लिक स्कूल, जम्मू कैंट ने विजेता बनकर पहला पुरस्कार प्राप्त किया। राजगिरी पब्लिक स्कूल, केरला दूसरे स्थान पर रहे, वहीं लिटिल फ्लॉवर इंग्लिश मीडियम स्कूल, केरला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन स्कूलों का बेहतरीन प्रदर्शन दर्शकों को बहुत पसंद आया, जिससे भविष्य के लीडर्स के निर्माण में शिक्षा की शक्ति को बल मिलता है।


इस प्रसारण में जियोग्राफिकल इंडिकेशन (जीआई) टैग्स पर क्विज़ के अद्वितीय फोकस पर बल दिया गया, जिसने युवाओं को भारत की स्वदेशी कारीगरी और क्षेत्र विशिष्ट उत्पादों का परिचय दिया। सांस्कृतिक और आर्थिक जागरुकता को महत्व दिए जाने के कारण यह प्रतियोगिता पारंपरिक लर्निंग की बजाय एक गहन शैक्षणिक अनुभव में बदल गई।
इस अभियान की अपार सफलता के बारे में श्री करन अभिषेक सिंह, सीईओ, ज़ी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जैडएमसीएल) ने कहा, ‘‘ज़ी मीडिया में हमारा मानना है कि खबरों का उद्देश्य केवल जानकारी का वितरण करना नहीं है, बल्कि ये एक बेहतर और अधिक आत्मविश्वास वाले समाज का निर्माण भी करती हैं। हमारी प्रतिबद्धता सुर्खियों से बढ़कर है। हम ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण करते हैं, जो समाज के विभिन्न वर्गों को सशक्त बनाते हैं। अनवीलिंग इंडिया क्विज़ ऐसा ही एक अभियान है, जो स्कूल के बच्चों को भारत के गौरवशाली इतिहास और आशाजनक भविष्य के बारे में सीखने के लिए प्रोत्साहित करता है।’’
डीपीआईआईटी के सेक्रेटरी, श्री अमरदीप सिंह भाटिया ने कहा, ‘‘अनवीलिंग इंडिया क्विज़ ने भारत की आर्थिक व सांस्कृतिक विविधता के बारे में राष्ट्रीय गर्व की भावना का संचार किया है। यह अभियान केवल एक प्रतियोगिता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भारत की विशाल संस्कृति के प्रति जिज्ञासा और गौरव की भावना उत्पन्न करने के लिए एक दीर्घकालिक अभियान है।’’
अनवीलिंग इंडिया क्विज़ ने विजेताओं के हर्षोल्लास के साथ देश के लाखों विद्यार्थियों को अपनी अद्वितीय संस्कृति को आत्मसात करने, अपनी विरासत की खोज करने और भारत के गौरवशाली इतिहास पर गर्व महसूस करने की प्रेरणा दी है। ज़ी मीडिया और डीपीआईआईटी ऐसे शैक्षणिक कार्यक्रमों का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि युवाओं को एक वैश्विक भविष्य के लिए प्रेरित, सशक्त व तैयार किया जा सके।
अनवीलिंग इंडिया क्विज़ की जबरदस्त सफलता ने पूरे देश में विद्यार्थियों की सहभागिता में नए मानक स्थापित कर दिए हैं, जिससे ज्ञानवर्धक इन्फोटेनमेंट का महत्व प्रदर्शित होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *