Spread the love
3 Views

Loading

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता:किड्स फाउंडेशन स्कूल ने अपना पहला वार्षिक दिवस “आग़ाज़ ” कैम्ब्रिज स्कूल ऑडिटोरियम में “रिलेशनशिप” थीम के साथ मनाया। इस वार्षिक दिवस समारोह में अभिभावकों सहित अनेक शिक्षाविदों और गणमान्य व्यक्तियों की एक अद्भुत और प्रभावशाली उपस्थिति ने कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिये।

मुख्य अतिथि अनादि बरूआ सहित पूर्व हेड कोच भारतीय अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों सहित कैम्ब्रिज स्कूल की हेड मिस्ट्रेस श्रीमती रश्मि भारद्वाज भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वन्दना और मुख्य अतिथि अनादि बरूआ और किड्स फाउंडेशन स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पामिला और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। श्रीमती पामिला ने औपचारिक रूप से अतिथियों का स्वागत किया और अपना मंत्रमुग्ध कर देने वाला स्वागत भाषण दिया। उन्होंने अपने भाषण में, किड्स फाउंडेशन स्कूल के आरंभ से लेकर आज तक की प्रगति के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि कैसे स्कूल ने प्रगति के अलावा माता-पिता का दिल भी जीत लिया और कैसे इस वार्षिक दिवस समारोह की शुरुआत की गयी। मुख्य अतिथि अनादि बरूआ ने अपने संबोधन में किड्स फाउंडेशन स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पामिला और स्कूल के स्टाफ के सदस्यों की शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन सेवाओं के लिये उनकी बहुत-बहुत प्रशंसा की। उन्होंने छात्रों के भविष्य को आकार देने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका, उनकी कर्तव्यपरायणता और उनके कठिन परिश्रम की सराहना की। उन्होंने शिक्षा, खेलों के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा की। सम्मानित अतिथि श्रीमति रश्मि भारद्वाज ने किड्स फाउंडेशन स्कूल को बच्चों के शिक्षा क्षेत्र में उनके अद्भुत कार्य के लिए किड्स फाउंडेशन टीम को बधाई दी।सांस्कृतिक कार्यक्रम तो देखने वालों के लिए अपने आप में एक तोहफा था। नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति और ऊर्जा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन में समृद्ध संगीत के साथ वेशभूषा में तदनुसार, नृत्य प्रदर्शन का मंचन थीम के अनुसार किया ।, मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा डायलॉग बोलना था जिसका मंचन छोटे बच्चों द्वारा किया गया । कराटे शो में बच्चों का हुनर नजर आया। सही मायनों में यह एक ऐसा आनंददायक कार्यक्रम था जिसने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी के हृदय को द्रवित कर दिया। बड़ी संख्या में एकत्रित उत्साही माता-पिता ने लगातार छोटे छोटे बच्चों की सराहना तालियों की गड़गड़ाहट से की। सभी उपस्थित लोगों को स्कूल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन, राष्ट्रगान के हर्षोल्लास के साथ इस अद्भुत कार्यक्रम का समापन हुआ।अभिभावकों के लिए स्कूल की ओर से दोपहर के स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गयी। एक ऐसा अद्भुत आयोजन, जिसमें शामिल हुए सभी लोगों के चेहरे पर हमेशा मुस्कान आएगी जब भी वो लोग इसे याद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *