शिक्षा सभी का अधिकार, लेकिन निजी और प्राइवेट विद्यालयों की फीस वृद्धि पर अंकुश लगना जरूरी:जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह
अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों को लागू करने से एनसीआर के साथ-साथ नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा व प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में रुकी हुई प्लाटों की रजिस्ट्री की समस्याओं का समाधान संभव
लखनऊ/ फेस वार्ता भारत भूषण: जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बजट पर चर्चा करते हुए, एनसीआर क्षेत्र में लगातार निजी और प्राइवेट विद्यालयों की फीस वृद्धि का मुद्दा विधानसभा में उठाया।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि “प्राइवेट विद्यालयों में बढ़ती हुई फीस अब आम आदमी की पहुंच से दूर हो रही है, जिस पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है।” जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने विधानसभा में अपने भाषण में आगे कहा कि “घरों की रजिस्ट्री और रुके प्रोजेक्ट शुरू कराए जाने हेतु अमिताभ कांत समिति की सिफ़ारिशों को लागू होने से एनसीआर क्षेत्र के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा व प्रदेश के फ्लैट खरीदारों को राहत मिलेगी।” जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने विगत बजट सत्र में लिफ्ट और एस्केलेटर अधिनियम लागू होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और ऊर्जा मंत्री श्री एके शर्मा जी का आभार व्यक्त किया।