दुनिया में बजेगा जेवर का डंका, सड़क मार्ग के साथ साथ रेल मार्ग से भी जुड़ेगा नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, आगामी अप्रैल माह में उड़ान भरेगी पहली फ्लाइट: धीरेंद्र सिंह जेवर विधायक।
जेवर/ फेस वार्ता भारत भूषण: में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लगभग अप्रैल माह में शुरू हो जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी को बेहतर करने की प्रक्रिया चल रही है। आज जेवर ने जो मुकाम हासिल किया है, वह किसी से छुपा हुआ नहीं है।
उपरोक्त शब्द आज दिनांक 17 फरवरी 2025 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर स्थित खंड विकास कार्यालय के प्रांगण में उपस्थित क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहे। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे यह भी कहा कि जेवर क्षेत्र में जो विकास कार्य चल रहे हैं, जिसका आने वाली पीढ़ियों का लाभ मिलेगा। इस क्षेत्र में आजादी के बाद से न तो आवागमन के कोई साधन थे और न हीं नौजवानों को रोजगार मुहैया होता था। साथ ही यहां के किसान को अपनी बहन बेटियों की शादी करने के लिए अपनी जमीन गिरवी रखनी पड़ती थी, लेकिन 2017 में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद, जेवर क्षेत्र, प्रदेश ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में अपनी पहचान स्थापित कर चुका है। जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे यह भी बताया कि “नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से आने वाले अप्रैल माह में हवाई जहाज उड़ान भरने प्रारंभ हो जाएंगे, जिससे यहां और तेजी से विकास होगा। 2017 तक जेवर विधानसभा में कोई भी उच्च शिक्षा का महाविद्यालय नहीं था, लेकिन विगत 07 वर्षों में जेवर विधानसभा में तीन-तीन डिग्री कॉलेज बनकर तैयार हो गए हैं।इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने लोक निर्माण विभाग के लगभग 16 करोड रुपए की धनराशि की लागत के विशेष मरम्मत और नव निर्माण के तकरीबन 19 कार्यों का शुभारंभ किया गया। इसके बाद जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने एसीपी जेवर श्री सार्थक सेंगर, उपजिलाधिकारी श्री विवेक कुमार भदोरिया, तहसीलदार श्रीमती तनुजा निगम और बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ बैठकर क्षेत्रवासियों से सीधा संवाद किया।