रजत सिंहासन पर निकली सवारी, सैकड़ो की संख्या में विदेशी श्रद्धालु भी हुए शामिल
महाकुम्भ नगर/प्रयागराज/ फेस वार्ता, 3 फरवरी।बसंत पंचमी के अवसर सेक्टर 17 स्थित शक्तिधाम आश्रम से अपने पूर्ण वैभव और दिव्यता के साथ जगद्गुरु साईं मां लक्ष्मी देवी का रथ आठ विदेशी महामंडलेश्वर और 150 से अधिक विभिन्न देशों से आए हुए श्रद्धालुओं सहित गाजे-बाजे के साथ निकला और अमृत स्नान किया। इस अवसर जगद्गुरु सांई मां लक्ष्मी देवी जी के रथ और रजत सिंहासन को फूलों की लड़ियों से सजाया गया था। अमृत स्नान में जगद्गुरु साईं मां लक्ष्मी देवी जी के साथ के साथ 8 विदेशी मूल के महामंडलेश्वर एवं इजरायल और अमेरिका- फ्रांस, कनाडा, जर्मनी स्वीटजरलैंड आदि देशों से आए हुए श्रद्धालु अमृत स्नान में शामिल हुए।
इस अवसर पर जगद्गुरु सांई मां ने अमृत स्नान के अनुभव को अद्भुत बताया और उन्होंने कहा की हम ईश्वर को धन्यवाद देते हैं जिसने हमें इस महान अवसर का साक्षी बनाया।