Spread the love
192 Views

Loading

पी.टी. प्यारेलाल इंटरनेशनल स्कूल में सरस्वती पूजन समारोह धूमधाम से मनाया

ग्रेटर नोएडा/फेस वार्ता: क्षेत्र के ग्राम लखनावली स्थित पी.टी. प्यारेलाल इंटरनेशनल स्कूल में सरस्वती पूजन समारोह धूमधाम से मनाया इस अवसर पर नन्हें मुन्हें बच्चों ने गीत संगीत की प्रस्तुति देते हुए उपस्थित गणमान्य लोगों का मन मोह लिया। देशभक्ति कार्यक्रम में शहीद की शहादत और फिर जाबांज सैनिकों की वीरता पर अधारित नाटिका प्रस्तुति ने वीर रस से सरोबार कर दिया। सोशल मीडिया के बढते चलन से आपसी रिश्तों और नई पीढी पर बुरे प्रभाव को भी एक नाटिका के माध्यम से दर्शाया गया।

भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, आईटीबीपी के एसपी यशपाल सिंह, पश्चिमी उत्तर प्रदेश हज कमेटी के चेयरमैन सरफराज अली, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर डायल 112 के प्रभारी सर्वेश सिंह और भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष व जेल विजिटर मूलचंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला

भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, आईटीबीपी के एसपी,यशपाल सिंह, पश्चिमी उत्तर प्रदेश हज कमेटी के चेयरमैन,सरफराज अली, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर डायल 112

पश्चिमी उत्तर प्रदेश हज कमेटी के चेयरमैन सरफराज अली ने पूर्व राष्ट्रपति स्व० एपीजे अब्दुल कलाम और पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी का

उदाहरण देते हुए कहा कि बसंती पंचमी ज्ञान की देवी का पर्व है। कलाम साहब कहा करते थे कि सपने ऐसे देखों को जो सोने ही न दें, इससे विजन बडा होगा और लक्ष्य भी पूरा जरूर होगा। उन्होंने कहा कि कलाम और वाजपेयी की जोडी ने भारत नई उंचाईयां दी। इसलिए सभी छात्र लक्ष्य हासिल करने के मिशनमें दिन रात जुट जाएं। भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर ने कहा कि ज्ञान की देवी के इस पर्व बसंती पंचमी पर सभी छात्रों को प्रण लेना चाहिए कि जीवन में जरूर कुछ ऐसा करें जिससे देश और समाज का नाम रोशन हो। पुलिस कमिश्नरेटगौतमबुद्धनगर डायल 112 के प्रभारी सर्वेश सिंह ने डायल-112 सेवा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि यदि कहीं भी कुछ गलत हो रहा है या फिर किसी से खतरा है, तो फौरन डायल-112 किए जाने से कतई नही चूंके। उन्होंने कहा कि खासकर महिला या फिर बच्चों को यदि ऐसा महसूस हो रहा है, कि उनके साथ कुछ गलत हो रहा है तो तुंरत 112 डायल पल भर में हीं पुलिस मद्द के लिए तैयार है, तत्काल मौके पहुंचेगी और राहत दिलाई जाएगी।

You missed