Spread the love
11 Views

Loading

अंतर्राष्ट्रीय वेटलैंड दिवस के अवसर पर ओखला पक्षी विहार गौतम बुद्ध नगर में बर्ड फेस्टिवल-2025 का हुआ आयोजन

गौतमबुद्धनगर/फेस वार्ता भारत भूषण : अंतर्राष्ट्रीय वेटलैंड दिवस के अवसर पर ओखला पक्षी विहार गौतम बुद्ध नगर में आज बर्ड फेस्टिवल-2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस गौतमबुद्धनगर रामबदन सिंह व इन्दूप्रकाश, काश, ओ०एस०डी०एवं उद्यान निदेशक, नोएडा प्राधिकरण आनंद मोहन की गरीमामयी उपस्थिति रही। बर्ड फेस्टिवल-2025 के अंतर्गत एच०सी०एल० फाउन्डेशन, वाई०एस०एस० फाउन्डेशन के स्वयंसेवको, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं पक्षी प्रेमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम में आये आगन्तुको एवं स्वयंसेवको के साथ प्रभागीय वनाधिकारी, गौतमबुद्धनगर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में छायाचित्र प्रतियोगिता, बर्ड वाचिंग एवं आर्द्रभूमि भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आर्द्रभूमि भ्रमण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी, गौतमबुद्धनगर द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले स्वयंसेवको, छात्र एवं पक्षी प्रेमियों को आर्द्रभूमि एवं पक्षी सम्बन्धी पारिस्थितिकी पर अपना उद्बोधन देकर आर्द्रभूमि के महत्व एवं प्रवासी तथा अप्रवासी पक्षियों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम समाप्ति पर प्रभागीय वनाधिकारी, गौतमबुद्धनगर द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किये गये व प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर कार्यक्रम का समापन किया गया एवं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों तथा समस्त गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *