Spread the love
2 Views

Loading

स्पेस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा द्वारा एनआईआईएमटी कॉलेज में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन

स्पेस हॉस्पिटल क्षेत्र के 30 किलोमीटर के एरिया में एंबुलेंस की सेवा प्रदान करता है आयुष्मान कार्ड धारकों ,दीनदयाल कार्ड धारकों ,फौजी भाइयों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सेवाओं को प्रदान करता है:अमरीश चौहान ।

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण: स्पेस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा द्वारा एनआईआईएमटी कॉलेज में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा छात्रों ,स्टाफ एवं फैकल्टी की स्वास्थ्य जांच की गई।शिविर में अस्पताल के ऑपरेशन हेड एवं जनरल मैनेजर अमरीश चौहान ने बताया कि स्पेस हॉस्पिटल क्षेत्र के 30 किलोमीटर के एरिया में एंबुलेंस की सेवा प्रदान करता है आयुष्मान कार्ड धारकों ,दीनदयाल कार्ड धारकों ,फौजी भाइयों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सेवाओं को प्रदान करता है ।

 

एनआईआईएमटी कॉलेज के जो भी छात्र परामर्श के लिए जाएंगे उन्हें निशुल्क परामर्श दिया जाएगा ।जांचों में 30 परसेंट की छूट दी जाएगी। किसी भी महिला को कोई समस्या किसी भी समय होती है तो एंबुलेंस महिला नर्स स्टाफ के साथ उपलब्ध कराई जाएगी ।स्पेस हॉस्पिटल गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के लिए क्षेत्र में लोकप्रिय हो रहा है ।डॉक्टर मनोज सोंधी ने छात्रों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक दिनचर्या और खान-पान के बारे में जानकारी दी,शुगर नियंत्रण, बीपी नियंत्रण आदि के बारे में किस तरह का खान-पान और जीवन शैली अपनाई जाए इस संबंध में भी उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई।कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती नित्या ने शिविर के आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए,शिविर आयोजकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। स्पेश हॉस्पिटल द्वारा प्रधानाचार्य को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *