Spread the love
86 Views

Loading

फेस वार्ता

पिथौरागढ :- श्री श्री 1008 स्वामी विरेंद्रानंद महाराज जी महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा संस्थापक चेयरमैन ऑफ एशियन ग्रुप ऑफ स्कूल पिथौरागढ उत्तराखंड -द एशियन स्कूल पिथौरागढ के होनहार बॉक्सर बृजेश टम्टा ने आज करवा चौथ के शुभ अवसर पर अपनी मुक्केबाज़ी से चार चाँद लगाए और फिलिपींस को हराकर फाइनल मे अपनी जगह बनाई। हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि कज़ाख़िस्तान मे खेले जा रहे

अंतर्राष्ट्रीय एशियन यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप मे एशियन स्कूल पिथौरागढ की बॉक्सर नेहा लुंठि ने पहली बारी मे ही अपनी झोली मे ब्रॉन्ज प्राप्त किया और बृजेश टम्टा ने फाइनल मे पहुँचकर भारत का नाम रोशन किया है। इस खभर से उत्तराखंड के पिथौरागढ शहर मे खुशी की लहर है। स्वामी जी ने इन बच्चो को सोना जीतने के लिए आशीर्वाद दिया व करवा चौथ व्रत के इस शुभ अवसर पर सभी बहनो को साधुवाद।

You missed