Spread the love
157 Views

Loading

गौतमबुद्धनगर/फेस वार्ता भारत भूषण: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के निर्देशन में एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया द्वारा एसीपी प्रथम सेन्ट्रल नोएडा राजीव कुमार गुप्ता व पुलिस बल के साथ थाना सेक्टर 63 व थाना फेस 3 क्षेत्र के अंतर्गत मॉल, होटल, मेट्रो स्टेशन एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पैदल गस्त करते हुये चैकिंग अभियान चलाया गया।

इसके साथ ही उनके द्वारा पुलिस बल को आगामी 26 जनवरी के दृष्टिगत संदिग्धों पर कडी निगरानी रखते हुये सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सभी संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों व व्यक्तियों को रोककर उनकी सघनता से चेकिंग की जाये तथा सभी पीसीआर व पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाये।