Spread the love
44 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण

गौतम बुद्धनगर:- सपाईयों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई ग्रेटर नोएडा:- मंगलवार को महान स्वतन्त्रता सेनानी, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल महान स्वतन्त्रता सेनानी एवं राष्ट्रभक्त थे।

उनके नेतृत्व में किये गये बारडोली सत्याग्रह आंदोलन की सफलता के बाद वहां की जनता ने उन्हें सरदार की उपाधि से नवाजा। आजाद भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री बनने के बाद उन्होंने विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत को भौगालिक रुप से एकीकरण में अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें भारत का बिस्मार्क एवं लौह पुरुष कहा जाता है। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल को उनकी बेबाक राय और फैसले के लिए याद किया जाता है। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देशी रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में मिलाकर एक भारत राष्ट्र का निर्माण कराया। सभी साथियों को उनकी जयंती पर देश की अखंडता और एकता के लिए कार्य करने की शपथ लेनी चाहिए। यही उनको असली श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर पूर्व विधान परिषद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता महेश आर्य, डॉ महेंद्र नागर, मिंटी खारी, अवनीश भाटी, विकास भनौता, सुनील बदौली, दीपक नागर, हैप्पी पंडित, अकबर खान, जुगती सिंह, नीतीश भाटी, सोनू चौधरी, विपिन नागर, विक्रम टाइगर, विपिन सैन, मोहित नागर, प्रशांत भाटी, विक्रांत तौगड़, वकील सिद्दकी, बबली भाटी, सतीश भाटी, नीरज सैन, पप्पन, नीरज तंवर आदि मौजूद रहे।

Loading