Spread the love
122 Views

Loading

फेस वार्ता। बी बी शर्मा

ग्रेटर नोएडा:- नेशनल माडर्न पब्लिक स्कूल, लडपुरा ग्रेटर नोएडा में नशा मुक्ति अभियान के तहत क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के छात्र/ छात्रों द्वारा नुक्‍कड़ नाटक प्रस्तुत करके नशे के नुकसान के बारे में बताया।

जिसमें मुख्य अतिथि जज श्रीमती ऋचा उपाध्याय (सचिव डीएलएसए ),

एएम. सी मेघनाथ (फॉर्मर लीगल एडवाइजर एनसीबी), प्रोफेसर एच. के तिवारी , चेयरमैन विजय नागर जी (एन. एम ग्रुप) , वकील विजय नागर , प्रबंध देव भूषण राना , सह प्रबंधक विजय पाल सिंह और प्रबंध राम कुमार नागर ( ध्रुव पब्लिक स्कूल ) रहे। पेरेंट्स और क्षेत्र वासियों ने भी इस प्रोग्राम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और प्रोग्राम को सफल बनाया।