नोएडा सेक्टर 49 पुलिस व चोरी करने वाले बदमाश के साथ पुलिस मुठभेड
नोएडा/ फेस वार्ता न्यूज भारत भूषण: थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा सेक्टर 50 केंद्रिय विहार गोलचक्कर के पास चैकिंग के दौरान सामने से एक संदिग्ध मोटर साइकिल सवार आते हुये दिखाई दी जिसे पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया परंतु वह नही रूका और मोटर साइकिल को तेजी से पीछे मोडकर भागने लगा जिससे उसकी मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी। मोटर साइकिल को छोडकर बदमाश भागने लगा, पुलिस द्वारा उसका पीछा किया गया तो बदमाश द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस द्वार की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त घायल हो गया। जिसकी पहचान संजय पुत्र सरजू निवासी ग्राम कोतिला थाना अख्तियारी जिला प्रतापगढ उम्र 24 वर्ष के रूप मे हुई।
अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक प्लेट,एक चम्मच,दो कटोरी व दो छोटे गिलास सफेद धातू के व 3000 रुपये नगद व एक तमंचा .315 बोर मय एक खोखा कारतूस .315 बोर, एक जिंदा कारतूस .315 बोर एवं चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुये। अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि मैने कुछ दिन पहले सैक्टर 47 मे जलवायू विहार टॉवर के एक मकान मे रात्रि के समय घुसकर कीमती सामान व रुपयो की चोरी की थी व मोटर साईकिल मैने कुछ दिन पहले सलारपुर से चोरी की थी। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुये आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरणः
1. मु0अ0सं0 007/2019 धारा 41 द0प्र0सं0 थाना किदवई नगर जनपद कानपुर नगर
2. मु0अ0सं0 0198/2018 धारा 380/411/457 भादवि0 थाना किदवई नगर जनपद कानपुर नगर
3. मु0अ0सं0 0262/2018 धारा 380/411/457 भादवि0 थाना किदवई नगर जनपद कानपुर नगर
4. मु0अ0सं0 0024/2019 धारा 224/307 भादवि0 थाना गोविन्द नगर कानपुर नगर
5. मु0अ0सं0 0025/2019 धारा 3/25/27/08 आयुध अधि0 थाना गोविन्द नगर कानपुर नगर
6. मु0अ0सं0 0185/2018 धारा 380/411/413/414/457 भा0द0वि0 थाना गोविन्द नगर कानपुर नगर