Spread the love
12 Views

ग्रेटर नॉएडा/फेस वार्ता न्यूज भारत भूषण:  जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट मे आईईईई स्टूडेंट ब्रांच के द्वारा IEEE सीएस-विंटर कैंप 2025 का शुभारम्भ किया गया। (IEEE) कंप्यूटर सोसाइटी की अध्यक्ष ज्योतिका अठावले ने मुख्य अथिति के रूप में भाग लेकर सभागार को सम्बोधित किया। इस (इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स) के विंटर कैंप का उद्देश्य तकनीकी और गैर-तकनीकी गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के कौशल और ज्ञान को बढ़ाना है।

कैंप में छात्र नवीनतम तकनीकों पर आधारित ट्रेनिंग, जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), रोबोटिक्स, और सर्किट डिज़ाइन जैसे विषयों की जानकारी प्राप्त करेंगे साथ ही साथ प्रोजेक्ट-आधारित लर्निंग, जहाँ प्रतिभागी एक प्रोजेक्ट बनाना और उसे कार्यान्वित करना सीखेंगे। इस दौरान कोडिंग चैलेंज, हैकथॉन, या प्रोटोटाइप डेवेलपमेंट, क्विज़, पोस्टर प्रेजेंटेशन, और पेपर प्रजेंटेशन जैसी स्पर्धाएँ का भी आयोजन किया जाएगा। आज पहले दिन IEEE-सदस्यता निदेशक एरिक बर्कविट्ज़, ड़ॉo जयकुमार आर्म एम्बेसडर डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग इंजीनियर मिस्ट्रल सॉल्यूशंस, प्रोफेसर, जेo रामकुमार मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग आईआईटी कानपुर सहित 10 इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स और प्रोफेसर्स ने इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप, और करियर गाइडेंस पर चर्चा की। अंत में टीम-बिल्डिंग गेम्स, आउटडोर एक्टिविटीज़, पब्लिक स्पीकिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, और ग्रुप डिस्कशन, नेटवर्किंग और इंटरेक्शन पर IEEE के अनुभवी सदस्यों और प्रोफेशनल्स ने विभिन्न कॉलेजों और संस्थानों से आए छात्रों के साथ बातचीत की। कॉलेज के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने आयोजन समिति को सुभकामनाए देते हुए कहा कि यह कैंप छात्रों को उनकी तकनीकी जानकारी को बढ़ाने, टीमवर्क की भावना विकसित करने और नए कौशल सीखने में मदद करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *