Spread the love
143 Views

Loading

नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण: सेक्टर-113 पुलिस जोडिएक चौराहे पर संयुक्त रूप से संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एफएनजी सर्विस रोड के पास कुछ व्यक्ति चोरी की गाडियों के साथ खडे है। पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर देखा तो कुछ व्यक्ति 03 गाडियों के साथ वहां खडे दिखाई दिये। पुलिस द्वारा उनको रूकने का इशारा किया गया जिस पर गाडी के पास खडे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान भानू उर्फ केशव पुत्र राजेन्द्र निवासी नगला गौर थाना बढ़पुरा जिला इटावा उम्र 27 वर्ष के रूप में हुयी। मुठभेड के दौरान बदमाश के अन्य साथी एक गाडी लेकर मौके से फरार हो गये बदमाश के साथियों की तलाश हेतु वाहन चैकिंग की जा रही है। मौके से चोरी की 02 कार, 01 तमंचा .315 बोर 02 खोखा व 02 जिंदा कारतूस, 01 चुंबक युक्त हथौडी,10 चाबी अलग अलग कारो की,01 पेचकश व 02 कपलर बरामद हुये। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। घायल/गिरफ्तार बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। बरामद चोरी की कारोें के सम्बन्ध में थाना सेक्टर 113 पर मु0अ0सं0 13/25 धारा 303(2) बीएनएस व मु0अ0स0 08/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है