ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता न्यूज संवाददाता: रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने इंटरेक्ट क्लब प्रज्ञान स्कूल के बच्चों के साथ चलाया यातायात जागरुकता अभियान।
रो0 मंजीत सिंह ने बताया कि नवंबर माह को ट्रेफिक पुलिस द्वारा यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। रोटरी क्लब द्वारा ट्रेफिक पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत लोगों को पम्पलेट व गुलाब का फूल भेंट कर जागरुक किया।
क्लब अध्यक्ष रो0 शैलेश वार्ष्णेय ने बताया जगत फार्म से नॉलेज पार्क की और जा रहे रास्ते पर बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट व दोपहिया वाहन पर तीन लोग बैठे हुए लोगों को रोककर पम्पलेट व फूल देकर जागरुक किया। उन्होंने बताया कि अभियान में पुलिस प्रशासन से ACP पवन कुमार व ट्रेफिक इंस्पेक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। अभियान में रो0 एमपी सिंह, रो0 सौरभ बंसल, रो0 निखिल गर्ग, रो0 अमित राठी, रो0 अमित गोयल, रो0 मनीष डावर, रो0 गुरुचरण सिंह, रो0 रंजीत सिंह मौजूद रहे।