Spread the love
10 Views

सभी कैडेट्स को उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बहुत-बहुत शुभकामनाएँः सुनील गलगोटिया चॉसलर गलगोटिया विश्वविद्यालय

ग्रेटर नोएडा/फेस वार्ता न्यूज संवाददाता: 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस के परेड में गलगोटिया विश्वविद्यालय की 40 वीं यूपी बटालियन, सिकंदराबाद एनसीसी यूनिट के पांच छात्र सीनियर डिवीज़न कैडेटस को और ग्रेटर नोएडा की 31वीं यूपी बटालियन सीनियर विंग कैडेट्स को गणतंत्र दिवस परेड 2025 में भाग लेने के लिए चुना गया है। लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन और चुनाव की विभिन्न स्तरों को पार करने के बाद एक विद्यार्थी के जीवन में यह अवसर प्राप्त होता है। यह उपलब्धि कैडेट्स की प्रतिबद्धता, अनुशासन और उत्कृष्टता को दर्शाती है, जो विश्वविद्यालय और बटालियन का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

ये सभी कैडेट्स विभिन्न आयोजनों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जिनमें कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में सीएसएम कृष्णा मिश्रा, एसजीटी जय कुमार, सीपीएल उत्कर्ष सिंह, और सीडीटी हर्षित सिंह तोमर भाग लेंगे और प्रधानमंत्री मंत्री की रैली के समय वहाँ पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सीपीएल आदित्य सिंह, छात्रा वर्षिता पंडिरी और समीक्षा साहु भाग लेंगे।
गलगोटिया विश्वविद्यालय के ये पाँच छात्र कैडेट्स गलगोटियास विश्वविद्यालय और 40 वीं यूपी बटालियन (सिकंदराबाद) का और गलगोटिया विश्वविद्यालय की दो छात्राएँ 31वीं यूपी बटालियन ग्रेटर नौएडा और अपने गलगोटिया विश्वविद्यालय का आरडीसी 2025 में प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर गलगोटिया विश्वविद्यालय के चांसलर सुनील गलगोटिया ने विश्वविद्यालय के इन होनहार कैडेट्स को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज पूरा विश्वविद्यालय अपने इन प्रतिभाशाली एनसीसी कैडेटस के लिए और अधिक सम्मान अर्जित करने और जीवन में देश प्रेम की उत्कृष्ट मिशाल कायम कर अपने देश का मान बढाने की कामना की। गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ डा० ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि ये पल हम सबके के लिए बहुत ही सुखद पल हैं। हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है। उनकी राष्ट्र के प्रति पूर्ण रूप से समर्पण की भावनाओं का गलगोटिया विश्वविद्यालय ह्रदय से सम्मान करता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना है। हमारे विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का जो शानदार प्रदर्शन किया है। उसके लिये वो सभी बधाई के पात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed