ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता न्यूज संवाददाता: थाना सूरजपुर पुलिस व सर्विलांस टीम/सीडीटी टीम के संयुक्त प्रयास से वांछित लुटेरी दुल्हन अनम पत्नी दानिश को आज दिनांक 29.12.2024 को लाईन फाटक के पास जमालपुर थाना क्वारसी जिला अलीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है, जो थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर के मु0अ0सं0- 776/2024 धारा 87/61(2)/318(4)) बीएनएस में वांछित है। अपराध -अभियुक्ता द्वारा लुटेरी दुल्हन गैंग के मुखिया 1.प्रदीप पुत्र राजेन्द्र भारद्वाज नि0 ग्राम जरगवां थाना रामघाट बुलन्दशहर उम्र करीब 32 वर्ष व सदस्य 2. आमिर पुत्र अब्दुल हफीज नि0 मौ0 शाह जमाल थाना देहली गेट अलीगढ उम्र करीब 25 वर्ष 3.संतोष पुत्र गोपीचंद नि0-इन्द्रानगर थाना क्वारसी अलीगढ उम्र करीब 35 वर्ष व अभियुक्ता मालती पत्नी थानसिंह कोरी निवासी गली न0 10 इन्द्रानगर थाना देहलीगेट जिला अलीगढ उम्र करीब 50 वर्ष के साथ मिलकर समाज के मध्य रहकर शादी के नाम पर बहला फुसलाकर अपने गैंग में मिलाकर ऐसे व्यक्तियो से सम्पर्क किया जाता है
जिन्हें शादी की इच्छा होती है पैसे से मोल भाव कर इनके द्वारा शादी तय की जाती है एवं अपने गैंग की लड़की या महिला से इच्छित व्यक्तियो की शादी करा दी जाती है तथा पैसा लिया जाता है व पैसा गैंग के सदस्यो एवं दुल्हन बनी लड़की में बांट दिया जाता है, फिर लडकी को विदा कराने के नाम दुल्हन को जेवर , गहना आदि के साथ वापस ले आते है या दुल्हन स्वंय मौका पाकर भाग आती है तत्पश्चात गैंग मुखिया प्रदीप पुत्र राजेन्द्र व अन्य सदस्य लड़की सहित गायब हो जाते है उक्त गिरोह में मालती देवी दुल्हन की माता या मौसी बनकर अपना कार्य करती है, अभियुक्ता अनम व गैंग मुखिया प्रदीप पूर्व में जेल जा चुके है, वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण: अनम उर्फ महविश उर्फ नेहा उर्फ सिमरन पत्नी दानिश निवासी गली न0- 14 जाकिर थाना क्वारसी जिला अलीगढ़ उम्र 28 वर्ष, अपराधिक विवरण:-मु0अ0सं0- 394/2024धारा420/465/467/468/120बी/328/406/411/471/474 भादवि थाना क्वारसी जनपद अलीगढ़ ,मु0अ0सं0-776/2024 धारा 87/61(2)/318(4)) बीएनएस थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।