फेस वार्ता/ संवाददाता
ग्रेटर नोएडा:- इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ‘ प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह ‘ का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके स्पर्श ग्रुप के सीईओ श्रीमान अमित सक्सेना जी , स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रूबी चंदेल जी एवं उपस्थित अध्यापकों द्वारा किया गया । स्कूल की प्राचार्या ने सभी का स्वागत करते हुए आभार वक्तव्य में कहा कि जेपी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा जलाए गए शिक्षा के द्वीप आगे जाकर के विश्व भर में उजाला फैलाएंगे।इस अवसर पर छात्रों के वाद्य यंत्रों के समूह द्वारा ‘ शंखनाद ‘ कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । जिसने वहां उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के द्वारा पुष्प वर्षा कर छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की गईं ।
इस अवसर पर बारहवीं कक्षा के छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। सभी की उपस्थिति ने इस समारोह को गौरवमयी तथा स्मरणीय बना दिया है। छात्र अत्यंत प्रसन्नचित नजर आए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया। तदुपरांत जलपान की व्यवस्था भी की गई तथा आयोजन मंडल को बधाई प्रेषित की गई।