Spread the love
18 Views

गौतमबुद्धनगर। फेसवार्ता न्यूज संवाददाता:

उप जिलाधिकारीगण एवं तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर सड़क पर सोते हुए लोगों को रैन बसेरों में करा रहे हैं शिफ्ट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप शीत लहरी एवं ठंड को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में गरीब एवं असहाय लोगों को ठंड से सुरक्षित रखने हेतु डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों पर रैन बसेरों का संचालन, अलाव तथा अन्य राहत कार्य कराये जा रहे हैं।

इसी कड़ी में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने अपने रात्रि भ्रमण के दौरान ग्राउंड जीरो पर उतरकर जनपद में संचालित रैन बसेरों तथा विभिन्न स्थानों पर जलाये जा रहे अलाव का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में आवास कर रहे लोगों से रैन बसेरों में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की, जोकि संतोषजनक पाई गई। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जनपद की तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारी, तहसीलदारों तथा राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी गण अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन रात्रि के समय भ्रमणशील रहते हुए यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे, सड़क पर यह सड़क की डिवाइडर पर सोता हुआ ना दिखे। और यदि कोई भी व्यक्ति सड़क पर सोता हुआ मिलता है तो तत्काल उसको रेन बसेरों में शिफ्ट कराया जाए। साथ ही निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में रैन बसेरों का भ्रमण करते हुए यह भी सुनिश्चित करें कि वहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ रहे, वहां रहने वाले व्यक्तियों को कोई परेशानी न हो।    इसी कड़ी में उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव द्वारा तहसीलदार के साथ अपने क्षेत्र में भ्रमण कर सड़क पर सो रहे दो लोगों को डेल्टा-2 रैन बसेरे में शिफ्ट कराया। इसी प्रकार उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा द्वारा अपने क्षेत्र में रात्रि भ्रमण के दौरान सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन एवं सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास से खुले में सो रहे दो लोगों को रैन बसेरे में शिफ्ट कराया गया। इसी प्रकार तहसीलदार जेवर, नायब तहसीलदार जेवर द्वारा अपने क्षेत्रो में रात्रि कालीन भ्रमण किया गया जहां कोई भी व्यक्ति सड़क पर सोता हुआ नहीं पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed